Heart Problem : समय रहते करे इसका इलाज वरना हो सकती हैं बड़ी परेशानी, आपके हार्ट में सूजन तो नहीं हैं | जानिए इसके लक्षणों के बारे में कैसे पता करे ?
Heart Health : बहुत से लोगों को हार्ट में दर्द ,सीने में जलन और सांस लेने में दिक्क्त होती हैं | अक्सर लोग इसे पेट या फेफड़े से जुड़ी समस्या समझ लेते हैं , लेकिन यह आपके हृदय स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण भी हो सकता हैं | इस तरह की समस्या आपको संकेत दे सकती हैं की कही आपके दिल में सूजन तो नहीं आई हैं | इसे मेडिकल की भाषा में मायोकार्डिटिस कहा जाता हैं ऐसे में आपके हार्ट की मांसपेशी में सूजन हो सकती हैं | यह हृदय स्वास्थ से जुडी बड़ी समस्या हैं जो हृदय रोग को भी बढ़ा सकती हैं | अगर यह लक्षण आपको नजर आते हैं तो इसे नजरअंदाज न करे इससे भविष्य में अटैक,स्ट्रोक ,हार्ट अरेस्ट,और अनियमित हार्टबीट जैसे समस्या का कारण हो सकती हैं | आइए जनाते हैं बचाव के उपाए |
लक्षणों के बारे में जानिए –
- बार-बार थकान महसूस होना , ज्यादा काम न करने पर भी थकान होना यह भी प्रमुख लक्षण होते हैं |
- कभी भी चक्कर आना , बेहोशी महसूस करना आदि |
- फ्लू या वायरल संक्रमण जैसे बुखार ,सर्दी ,जोड़ो में दर्द और सिर दर्द जैसी समस्या का अनुभव करना इसका लक्षण हो सकता हैं |
- दिल में सूजन के कारण कई हो सकते हैं मौसमी संक्रमण कुछ दवाएं और कैमिकल आदि में हार्ट में सूजन हो सकती हैं | यह पूरे आपके शरीर में सूजन का कारण बना देते हैं | यह मायोकार्डिया का कोई निश्चित कारण नहीं पता चल पाया हैं जैसे एंटीबॉयोटिक दवाई का ज्यादा सेवन करना यह फंगल संक्रमण सूजन की भी समस्या भी हो सकती हैं |
और पढ़िए –
SBI Khushkhabri : बेटी की शिक्षा और विवाह की चिंता होगी दूर ! मिलेंगे आपको 15 लाख रुपये
Health Tips :स्वस्थ रहने के लिए करे दिन की ऐसी शुरुआत जिससे होगी बीमारियां दूर !