Health, Life Style
थोड़ी सी सावधानी बरत कर आप अपने को बड़ी बीमारी से बचा सकते हैं। (
डायबिटीज की समस्या आम हो चुकी है, भारत में डायबिटीज के मरीजों की संख्या अधिक है। इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में साल 2019 में डायबिटीज से पीड़ित मरीजों की संख्या लगभग 77 मिलियन थी, जो 2030 तक 101 मिलियन तक पहुंच सकती है। डायबिटीज के मरीज अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए इलाज के साथ-साथ कई तरह के घरेलू उपाय अपनाते हैं। इसी में से एक ज्यादा पानी पीना भी शामिल है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, अधिक पानी पीने से बढ़ते शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि डायबिटीज के मरीज अगर सही मात्रा में पानी सेवन करें तो वे अपने ब्लड शुगर लेवल को अधिक बढ़ने से रोक सकते हैं, जिससे बीमारी बढ़ने का खतरा कम हो जाएगा। साथ ही नियमित रूप से पानी का सेवन करने से खून में बढ़े हुए ग्लूकोज की मात्रा कम हो जाती है, क्योंकि यूरिन के रास्ते ग्लूकोज की अधिक मात्रा बाहर निकल जाती है।
कितनी मात्रा में करना चाहिए पानी का सेवन
पानी पीने से डायबिटीज मरीजों को कई प्रकार के फायदे मिलते हैं। हेल्दी जीवन के साथ ही कई बीमारी भी नियमित और सही मात्रा में पानी पीने से नहीं होती है। एक स्वस्थ्य व्यक्ति को दिन में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए। एक्सपर्ट बताते हैं कि डायबिटीज के मरीज पानी में नींबू का रस या फिर पुदीने की कुछ पत्तियां डाल कर भी पी सकते हैं।