Health

Health Insurance नहीं करेंगे तो जेब से भरने पड़ेंगे पैसे ,हेल्‍थ इंश्‍योरेंस लेते वक्‍त जरूर समझ लें सब लिमिट का फंडा,

Health Insurance  नहीं करेंगे तो जेब से भरने पड़ेंगे पैसे ,हेल्‍थ इंश्‍योरेंस लेते वक्‍त जरूर समझ लें सब लिमिट का फंडा,लोग बीमारियों का शिकार भी ज्‍यादा होने लगे हैं। ऐसी स्थिति में स्‍वास्‍थ्‍य बीमा पॉलिसी की अहमियत और आवश्‍यकता, दोनों ही पहले से कहीं ज्‍यादा हो गई हैं।

ज्‍यादातर लोग पॉलिसी लेते वक्‍त सब लिमिट की जानकारी नहीं लेते हैं। और फिर क्‍लेम सेटलमेंट के वक्‍त पछताते हैं। कुछ बीमारियों या उपचार के साथ-साथ कुछ सेवाओं के लिए सब लिमिट रखी जाती हैं।

Health Insurance नहीं करेंगे तो जेब से भरने पड़ेंगे पैसे ,हेल्‍थ इंश्‍योरेंस लेते वक्‍त जरूर समझ लें सब लिमिट का फंडा,
Health Insurance नहीं करेंगे तो जेब से भरने पड़ेंगे पैसे ,हेल्‍थ इंश्‍योरेंस लेते वक्‍त जरूर समझ लें सब लिमिट का फंडा,
सब लिमिट सेवाओं पर भी 

Health Insurance आपकी बीमा राशि 5 लाख है और कमरे के किराए की सब लिमिट बीमा राशि का 2% है, तो आप 10,000 रुपये तक राशि का क्‍लेम ही कमरे के किराए के रूप में कर सकेंगे। इससे ज्‍यादा नहीं। भले ही आपकी पॉलिसी 5 लाख रुपये की है। Health Insurance बीमारियों ही नहीं कुछ सेवाओं पर भी बीमा कंपनियां सब लिमिट रखती हैं आमतौर पर यह अस्‍पताल के कमरे के किराए।

आईसीयू के चार्जेज, एम्बुलेंस फीस या ओपीडी फीस सहित बहुत सी सर्विसेज पर लागू होती है।वह किराए के रूप में केवल 3000 रुपये ही प्रतिदिन चुकाएगी। अगर आप अस्‍पताल में ऐसा कमरा लेते हैं। जिसका किराया 5 हजार रुपये है तो फिर ऊपर के दो हजार रुपये आपको अपनी जेब से चुकाने होंगे।

इसे जरूर समझ लें 

Health Insurance आपको ऐसी पॉलिसी चुननी चाहिए जिसमें सब लिमिट कम हों। आमतौर पर ज्‍यादा सब लिमिट वाली पॉलिसी का प्रीमियम कम होता है। कम प्रीमियम के चक्‍कर में हम इन्‍हें ले लेते हैं । बीमा पॉलिसी लेने से पहले आपको उसमें शामिल सभी सब लिमिट्स की जानकारी ले लेनी चाहिए।पर बात जब अस्‍पताल में बिल चुकाने की आती है तब हमें पता नहीं रहता है और हम गलती कर जाते है।
Health Insurance नहीं करेंगे तो जेब से भरने पड़ेंगे पैसे ,हेल्‍थ इंश्‍योरेंस लेते वक्‍त जरूर समझ लें सब लिमिट का फंडा,
Health Insurance नहीं करेंगे तो जेब से भरने पड़ेंगे पैसे ,हेल्‍थ इंश्‍योरेंस लेते वक्‍त जरूर समझ लें सब लिमिट का फंडा,
Health Insurance नहीं करेंगे तो जेब से भरने पड़ेंगे पैसे ,हेल्‍थ इंश्‍योरेंस लेते वक्‍त जरूर समझ लें सब लिमिट का फंडा,

 सब लिमिट का फंडा ऐसे समझें

Health Insurance आपकी पॉलिसी की बीमा राशि 5 लाख है लेकिन पॉलिसी में किसी बीमारी के इलाज के लिए सब लिमिट रखी है। तब  सब लिमिट अगर 50,000 रुपये है और आपका खर्च बीमारी के इलाज पर 100000 रुपये हो जायेगा ।
Health Insurance पॉलिसी में उसने पहले ही उस बीमारी के इलाज की सब लिमिट का उल्‍लेख कर रखा था।  आपकी पॉलिसी का सम-एश्‍योर्ड 5 लाख रुपये है। परंतु सब लिमिट की वजह से आपको बाकी के बचे 50,000 रुपये अपनी जेब से देने होते है।
यह भी पढ़े  
Health Insurance नहीं करेंगे तो जेब से भरने पड़ेंगे पैसे ,हेल्‍थ इंश्‍योरेंस लेते वक्‍त जरूर समझ लें सब लिमिट का फंडा,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button