Health Insurance: आपको बता दे की स्वास्थ्य बीमा खरीदने से पहले आपके लिए यह जानना महत्वपूर्ण है की पॉलिसी के कुछ नियमों को पहले अच्छे तरह समझ ले ताकि बाद मे आपको किसी प्रकार का भ्रम या निराश न होना पड़े। आपको बता दे की यह स्वास्थ्य बीमा या हेल्थ इंश्योरेंस आने वाले अचानक आपात से खुद को बचाने के लिए एक सर्वोतम तरीकों से से एक है । डिडक्टिबल या कटौती आपको बता दे की कोई भी डिडक्टिबल, दावा का वह हिस्सा है जो बीमा लेने वाले को नुकसान की भरपाई करने से पहले उसे वहन करना होता है।
टॉप-अप प्लान के साथ डिडक्टिबल
जी हा हम आपको बता दे की टॉप -अप प्लान मे आपको कटौती भी होती है । जिसमे यह अलग तरीके से अपना कार्य करती है जो की टॉप -अप प्लान मामूली प्रीमियम पर आपके मूल इन्शोरेंस प्लान को बढ़ाने मे मदद करते है । आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की टॉप -अप पॉलिसी दो प्रकार की होती है। नियमित टॉप-अप और सुपर टॉप-अप नियमित टॉप-अप में एकल-घटना डिडक्टिबल होती है।एक टॉप-अप विकटौती क्या है योजना में, डिडक्टिबल वह सीमा है जिस तक ‘आधार पॉलिसी या बीमित व्यक्ति क्लेम लागत वहन करता है। एक टॉप-अप
विकटौती क्या है योजना में, डिडक्टिबल वह सीमा है जिस तक ‘आधार पॉलिसी या बीमित व्यक्ति क्लेम लागत वहन करता है।
टॉप-अप प्लान के साथ डिडक्टिबल
आपको बता दे की अगर आपकी पॉलिसी में डिडक्टिबल राशि 3,000 रुपये है और आपकी दावा राशि 20,000 रुपये है। इसका मतलब है कि बीमाकर्ता नुकसान के लिए 17,000 रुपये का भुगतान करेगा और आपको 3,000 रुपये वहन करना होगा। इसका मतलब यह है कि डिडक्टिबल राशि तक का कोई भी दावा कंपनी द्वारा देय नहीं है। जी हा आपको बता दे की स्वास्थ्य बीमा मे दो प्रकार के डिडेक्टिव होते है जो की पहला अनिवार्य और दूसरा सवच्छिक । आपकी जंकारी के लिए आपको बता दे की अनिवार्य डिडक्टिबल यह कटौती अनिवार्य रूप से होती है हम आपको बता देते है की यह एक प्रकार की निश्चित राशि होती है । जो की एक बीमा कंपनी पॉलिसी मे डालती है।
यह भी पढे :
Health Insurance किस उम्र में में लेना चाहिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पाए कई छूट कम प्रीमियम के साथ
Health Insurances क्या है ,और यह क्यों महत्वपूर्ण है आइये जाने
Health Insurance हेल्थ इंश्योरेंस करना है जरूरी जिनके लिए आप को रखना पढ़ेगा कुछ बातों का ध्यान, जाने केसे कर सकते है हेल्थ इंश्योरेंस