Health Insurance कराने से पहले कुछ बातो का रखो ध्यान ,परेशानी नहीं होगी कभी
Health Insurance कोविड काल में तो कई लोगों की जिंदगी भर की जमा पूंजी अस्पताल में इलाज के खर्च में निकल गई है। लेकिन कोई भी Health Insurance लेने से पहले हमें कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। आपने Health Insurance करा रखा हो। यूं तो बाजार में कई सारी कंपनियां हैं जो आपका और आपके परिवार के स्वास्थ्य का बीमा करती है। हम और आप जब कभी गंभीर रूप से बीमार पड़ते हैं और अस्पताल में दाखिल होने की नौबत आती है तो सबसे बड़ी टेंशन इलाज के खर्च की होती है।
How much are network hospitals
नेटवर्क अस्पताल का मतलब है कि आपको उस अस्पताल में कैशलेस सुविधा आसानी से मिल जाएगी Health Insurance लेने के दौरान एक बात का ख्याल जरूर रखें कि जो कंपनी आपको मेडिकल कवर दे रही है उसके नेटवर्क अस्पताल कितने है। से अपनी Health Insurance कंपनी से क्लेम कर वापस ले सकते है। लेकिन इसमें लंबी चौड़ी कागजी कार्रवाई है।
How is the claim settlement record
Life Insurance कंपनियां अपनी सालाना रिपोर्ट में क्लेम सेटलमेंट रेशियो के आंकड़े देती हैं. पॉलिसी खरीदने से पहले कंपनी का 3 से 5 साल का क्लेम सेटलमेंट रेशियो देखना चाहिए। कितने दिनों में क्लेम सेटल करती है, कई बार कुछ कंपनियां इसमे अच्छा खासा वक्त ले लेती हैं। Health Insurance कंपनी के क्लेम सेटलमेंट का ट्रैक रिकॉर्ड जरूर चेक करें कि वो कितना क्लेम सेटल कर चुकी है।
Do not hide medical history from insurance company
पॉलिसी खरीदते वक्त आपको पहले से मौजूद बीमारियों के बारे में बताना होता है। लेकिन की लोग फॉर्म भरते समय अपनी मेडिकल हिस्ट्री को छुपा लेते हैं। उन्हें लगता है कि डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर वगैरह के बारे में बताने पर उनकी ऐप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकती है। कुछ Health Insurance कंपनियां 4 साल के बाद पुरानी बीमारियों का कवर करती हैं। तो कुछ कंपनियां 2 से तीन साल के बाद पुरानी बीमारियों को कवर करती हैं।
Buy health policy at the right age
Health policy और इसी फेर में जब पॉलिसी खरीदने का वक्त आता है तो उम्र के हिसाब से प्रीमियम बढ़ जाती है। इसके लिए सही उम्र में ही हेल्थ बीमा करा लेना फायदे का सौदा होता है। कई लोग इस मामले में बड़े आलसी किस्म के होते हैं उन्हें लगता है। जरूरत पड़ेगी तो ले लेंगे।
यह भी पढ़े
Life Insurance कंपनियों को मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस बेचने की अनुमति ,क्या आपके जेब पर होगा असर
Family Health Insurances क्या हैं ,आपको फैमिली के लिए हेल्थ इन्शुरन्स पॉलिसी की जरूरत क्यों है?
Health Insurance योजना क्या है, इस हेल्थ इंश्योरेंस का क्या महत्व है बताइये
Health Insurance कंपनियां फिर से हेल्थ इंश्योरेंस भी बेचेंगी, जानिए पूरी खबर
Health Insurance कराने से पहले कुछ बातो का रखो ध्यान ,परेशानी नहीं होगी कभी