HomeHealthHealth Insurance किस उम्र में में लेना चाहिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी...

Health Insurance किस उम्र में में लेना चाहिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पाए कई छूट कम प्रीमियम के साथ

Health Insurance किस उम्र में में लेना चाहिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पाए कई छूट कम प्रीमियम के साथ हेल्थ इंश्योरेंस  एक प्रकार का बीमा योजना है जिसमें बीमाधारक को अपने आपात चिकित्सा में आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाती है  ।कोरोना महामारी ने हेल्थ इंश्योरेंस की अहमियत  सभी को दिखा दी है। वैसे तो एक सवाल बहुत से लोगो के मन  में आता  कि किसी भी व्यक्ति के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेने की सही उम्र क्या है ? यदि आप भी इस सवाल से परेशान है तो अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है आज हम आपको हेल्थ इंश्योरेंस से सम्बंधित जानकारी देंगे। हम आपको  बतायेगे हेल्थ इंश्योरेंस लेने की सबसे सही उम्र क्या होगी। साथ में आपको यह भी बतायेगे कि अगर आप इस  उम्र के बीच में पॉलिसी ले लेते हैं तो आपको क्या-क्या लाभ मिलेंगे।

20 से 30 की उम्र में लेना सबसे सही

कम उम्र वाले लोगो को ये लगता है वह बिल्कुल स्वस्थ है और वह सोचते है कि हम बाद में  हेल्थ इंश्योरेंस खरीद सकते हैं। लेकिन हम यह नहीं जानते कि यह बहुत बड़ी गलती है। जब आपकी उम्र 20 से 30 के बीच होती है तो आप कम प्रीमियम में अच्छी पॉलिसी आसानी से खरीद सकते हैं। बीमा कंपनियां कम जोखिम को देते हुए आपको आसानी से बड़ा कवर दे देती है। वहीं, जैसे-जैसे लोग बड़े होते जाते हैं, वे बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। उसके बाद ही  बीमा कंपनी कई चिकित्सा जांचों को करने का कहती है। साथ ही वह प्रीमियम में अधिक चार्ज करती है।

healthinsurance1 1585726371
Health Insurance किस उम्र में में लेना चाहिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पाए कई छूट कम प्रीमियम के साथ

Health Insurance किस उम्र में में लेना चाहिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पाए कई छूट कम प्रीमियम के साथ

 पाए बड़ा कवर के साथ ये सारे फायदें 

आपको कम प्रीमिय में बड़ा कवर मिल सकता है यदि आप भी कम उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकते है।ऐसा कंपनियां इसीलिए करती है ताकि कम जोखिम हो।   साथ ही  बीमा कंपनियां नो क्लेम बोनस देती है यदि आप क्लैम नहीं करते है उनसे बावजूद आप हर साल एनसीबी लाभ जमा कर समान प्रीमियम में बड़ा कवर भी आप ले सकते है।

2 4
Health Insurance किस उम्र में में लेना चाहिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पाए कई छूट कम प्रीमियम के साथ

क्या कारण है  हेल्थ इंश्योरेंस लेने का 

हेल्थ इंश्योरेंस  लेने से आपको बेहतर वित्तीय योजना बनाने में मदद भी प्राप्त हो जाती है। हेल्थ इंश्योरेंस लेने का एक दूसरा फायदा यह है कि स्वास्थ्य बीमा के लिए प्रीमियम का भुगतान आपको धारा 80डी के तहत टैक्स छूट दी जा रही है। इस पालिसी में एक वित्तीय वर्ष में 25,000 रुपये तक की टैक्स कटौती का दावा करने की भी सुविधा दी जा रही है। यदि आप भी 20 साल की उम्र में कोई हेल्थ पॉलिसी खरीदते हैं तो आपको भी कम उम्र से ही धारा 80डी के तहत टैक्स लाभ प्राप्त हो सकता है।

health insurance claim process
Health Insurance किस उम्र में में लेना चाहिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पाए कई छूट कम प्रीमियम के साथ

यदि कम उम्र में पॉलिसी नहीं ले पाए तो क्या करे

आप स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी 30 या 40 की उम्र तक बिना चिकित्सीय जांच के खरीद सकते हैं। तो अधिकांश स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को स्वास्थ्य जांच के लिए कहती है। यदि किसी कस्टमर आयु सीमा 45 वर्ष से भी अधिक है  आपको कोई स्वास्थ्य संबंधी बीमारी नहीं है, तो इस कंडीशन में आप केवल बीमा कंपनी द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य जांच कराकर स्वास्थ्य पॉलिसी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े

Home Remedies For Thyroid थाइरॉइड से पाना छूटकारा तो तो अपनाये ये घरेलु उपाय मिलेगा जल्द आराम

Health Tips अंकुरित चना और गुड़ खाने से ब्लड प्रेशर रहता है कंट्रोल ,शरीर की इन समस्या से मिलता है छुटकारा

Sawan Health Tips: सावन के दौरान डाइट में शामिल करें ये चीजें, व्रत में भी हेल्थ रहेगी अच्छी

NHM Harayana Recruitment 2022 – नेशनल हेल्थ मिशन हरियाणा भर्ती

Health Insurance किस उम्र में में लेना चाहिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पाए कई छूट कम प्रीमियम के साथ

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular