सबसे ज्यादा वैल्यू प्राइवेट बैंक एचडीएफसी के NII में सालाना आधार पर 12-23 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिल सकती है
प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) आज यानी 16 जुलाई को अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करेगा। आज शनिवार के चलते शेयर बाजार में कारोबार
बंद है लेकिन इस बड़े बैंक के नतीजों पर लोगों की नजरें लगी हुई हैं। एनालिस्ट्स के मुताबिक कंपनी के मुनाफे और शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) में मजबूत वृद्धि होने की संभावना है।
एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि सबसे ज्यादा वैल्यू वाले निजी बैंक की एनआईआई में सालाना आधार पर 12-23 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिल सकती है। सालाना आधार पर बैंक का
मुनाफा 19-32 प्रतिशत के बीच बढ़ने की संभावना है। हालांकि तिमाही आधार पर वृद्धि सपाट या नकारात्मक रहने की संभावना है
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) बैंक के शेयरों पर बुलिश नजरिया रखते हैं। उन्हों नेन्हों कहा कि सालाना आधार पर बैंक की क्रेडिट ग्रोथ 21.6 प्रतिशत मजबूत होकर
13.95 लाख करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि डिपॉजिट ग्रोथ सालाना आधार पर 19 प्रतिशत और कासा रेश्यो (CASA ratio) करीब 46 प्रतिशत
रहने की उम्मीद है।
ICICI Securities ने कहा “सालाना आधार पर एनआईआई ग्रोथ 12.9 प्रतिशत रहकर 19,203 करोड़ रुपये होगी। जबकि तिमाही आधार पर मार्जिन 4 प्रतिशत पर सपाट रहने की
उम्मीद है। बैंक की अन्य आय में सालाना आधार पर सुधार देखने को मिलेगा। तिमाही आधार पर एसेट क्वालिटी में सुधार आने की उम्मीद है।
फिर से शुरू हो सकता है सरकारी बैंकों का मर्जर, 4 या 5 बड़े बैंक बनाये रखने की है सरकार की योजना
वहीं ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) लगभग 1.1 प्रतिशत के स्तर पर रहने की संभावना है। इतना ही नहीं ब्रोकर को उम्मीद है कि प्रोविजन घटकर 3,208 करोड़ रुपये हो जाएगा।
इससे शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 9,720 करोड़ रुपये हो जाएगा।
YES Securities के मुताबिक तिमाही आधार पर एनआईआई में अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी। तिमाही आधार पर शुद्ध ब्याज मार्जिन (net interest margin (NIM) में बढ़ोत्तरी देखने
को मिल सकती है।
Choice Broking ने भी एचडीएफसी बैंक के नतीजे अच्छे रहने का अनुमान जताया है। उनके मुताबिक सालाना आधार पर बैंक की आय 23 प्रतिशत और मुनाफा 20 प्रतिशत बढ़ सकता
है।
related articles
Share market :- 5 दिन में ही 40% चढ़ गया यह शेयर, 15 महीने में 1 लाख के बनाए हैं 65 लाख रुपये