HDFC BANK :
एचडीएफसी बैंक में क्रेडिट कार्ड को लेकर कुछ बदलाव। अगर आप भी एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हो तो आपके लिए निराश होने वाली बात है।नए साल में आपके क्रेडिट कार्ड महंगे होने वाले है ,जी हा एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड पर चार्ज लगने वाला है।
आप भी चेक कर लीजिये कही आपका अकाउंट तो नहीं है एचडीएफसी बैंक में। जनवरी 2023 से क्रेडिट कार्ड में कुछ बदलाव लिए जा रहे है। और इसकी जानकारी देने के लिए बैंक अपने बैंक के ग्राहकों को एसएमएस (SMS) भी भेजा जा रहा है।
इंटरनेशनल ट्रांसजेक्शन चार्ज :
बैंक ने अब भुगतान के लिए ट्रांसजेक्शन की रकम का 1 फीसदी शुल्क के तौर पर लिया जायेगा। और यही शुल्क दूसरे माह में रेंटल ट्रांसजेक्शन से लिया जायेगा।
अगर आप इंटरनेशनल एरिया में जाकर अपने भारतीय रुपये को लेकर किसी स्टोर,शॉप या ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन करते है तो आपको 1 फीसदी की दर से शुक्ल देना पड़ेगा। और यह शुल्क दूसरे देश में रजिस्टर्ड उस सभी मर्चेंट के टांसजेक्शन करने पर भी लगेगा।
कार्ड रिवॉर्ड सिस्टम में बदलाव :
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट सिस्टम में भी बदलाव किया है। बैंक क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट पोर्टल कार्ड होल्डर महीने में 1.5 लाख प्वाइंट ही रिडीम कर सकते है।
डिनर्स ब्लैक कार्डधारकों के लिए लिमिट 75,000 है, तो वही दुसरो के 50,000 है। तनिष्क के कार्ड होल्डर को पर मंथ अधिकतम 50,000 प्वाइंट रिडीम करने की सुविधा मिलती है।
Good News Today : मिलेंगे आपकी बिटिया को 65 लाख रुपये जाने अधिक जानकारी जानिए ?
HDFC BANK