HomeTrendingHaryana News भगवा यात्रा मे हुआ बवाल, जिले मे 144 धारा को...

Haryana News भगवा यात्रा मे हुआ बवाल, जिले मे 144 धारा को किया लागू, जाने पूरी डिटेल 

Haryana News भगवा यात्रा मे हुआ बवाल, जिले मे 144 धारा को किया लागू, जाने पूरी डिटेल, जी हाँ हम आपको बताने जा रहे है ,हरियाणा के नूंह के बारे बताया जा रहा है की हरियाणा के मेवात के नूंह में हिंदू संगठनों द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ। टकराव के बाद पत्थरबाजी की खबरें आ रही सामने आ रही है बताया जा रहा है की नूंह में दो दिन कर्फ्यू रहेगा और पैरामिलिट्री की 20 कम्पनिया तैनात की गई है बताया जा रहा है की ,5 जिलों में धारा 144 लगाई गई है ,इस यात्रा में टकराव के कारण इंटरनेट सेवा को भी बंद किया जायेगा। बताया जा रहा है की अब यह हिंसा मेवात, सोहाना, रेवाड़ी, गुड़गांव, पलवल, फरीदाबाद तक फैल गई है। आप लोगो को यह भी जा रहा है की  नूंह, फरीदाबाद और पलवल में मंगलवार यानी 1 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।

हिंसा की आग में जल उठा हरियाणा, कई शहरों में धारा 144 लागू, स्कूल भी बंद, जाने इसकी पूरी जानकारी।
Haryana News भगवा यात्रा मे हुआ बवाल, जिले मे 144 धारा को किया लागू, जाने पूरी डिटेल

नूंह में 10वी और 12वी की परीक्षाएं रद्द  

बताया जा रहा है की नूहं में  बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को कुछ दिनों के लिए रॉक दिया गया गया है। वैसे यह  परीक्षाएं 1 और 2 अगस्त को होने वाली थी। बया जा रहा है की नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। इससे हिंसा भड़क गई। दोनों पक्षों में पत्थरबाजी और फायरिंग हुई। इस दौरान गुड़गांव के होमगार्ड नीरज और गुरसेवक समेत अब तक 4 लोगों मौत हो गई हैं। 50 से ज्यादा पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और अन्य घायल हैं।

हिंसा की आग में जल उठा हरियाणा, कई शहरों में धारा 144 लागू, स्कूल भी बंद, जाने इसकी पूरी जानकारी।
हिंसा की आग में जल उठा हरियाणा, कई शहरों में धारा 144 लागू, स्कूल भी बंद, जाने इसकी पूरी जानकारी।

उपद्रवियों तीन किलोमीटर पे खड़े वाहनों में लगाई आग 

आइये जानते है हरियाणा टकराव की कुछ और डिटेल्स बताया जा रहा है की उपद्रवियों ने रोड पर तीन किलोमीटर में जो भी वाहन दिखा, उसमें ही आग लगा दी। और कहा जा रहा है की  इसके बाद 500 से अधिक लोगों ने बस से टक्कर मार साइबर थाने की दीवार तोड़ी और अंदर घुस गए। डायल 112 की गाड़ियां जला दीं। अंदर तोड़फोड़ की। आग लगाने का प्रयास किया। कुछ दुकानों में लूटपाट के बाद आग लगा दी। हीरो बाइक के शोरूम में तोड़फोड़। कई लोग घायल।

Haryana News भगवा यात्रा मे हुआ बवाल, जिले मे 144 धारा को किया लागू, जाने पूरी डिटेल 

आइये जानते है हरियाणा हिंसा से जुड़े अपडेट्स

  • आपको बताने जा रहे है नूंह में रेवाड़ी, गुड़गांव, पलवल से अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजी है। और  पूरे प्रदेश में हाई  अलर्ट जारी किया गया  है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मामले की रिपोर्ट ली है। प्रदेश के डीजीपी पीके अग्रवाल और सीआईडी चीफ आलोक मित्तल भी नूंह के लिए रवाना हो गए।
  •  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मामले की रिपोर्ट ली है। प्रदेश के डीजीपी पीके अग्रवाल और सीआईडी चीफ आलोक मित्तल भी नूंह के लिए रवाना हो गए।
  • गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि शांति बहाली के बाद पूरा आंकलन किया जाएगा। मामले की जांच कराई जाएगी। देखा जाएगा कि कहां पर क्या कमी रही। हमने जरूरत पड़ने पर एयरफोर्स की मदद के लिए संपर्क किया है।
यह भी पड़े :-आज का हरियाणा मंडी सरसों का भाव )जानिये गेहू सोयाबीन चना प्याज लहसुन सब्जियों के ताज़ा मंडी भाव – आज का हरियाणा सरसों मंडी भाव। MP Mandi भाव

Haryana News भगवा यात्रा मे हुआ बवाल, जिले मे 144 धारा को किया लागू, जाने पूरी डिटेल 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular