Harmful Application for Android Phone: एंड्रॉयड मोबाइल (Android Mobile) में लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से तरह-तरह की एप्लीकेशन डाउनलोड करते रहते हैं. लेकिन, कई बार गलती से आप ऐसी एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेते हैं जो आपके फोन को बर्बाद कर देती है. ऐसी ही एक खतरनाक ऐप ने यूजर के मोबाइल को खराब कर दिया. यूजर ने ऐप रिव्यू में लिखा है कि इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने पर उसका फोन किल (खराब) हो गया है.
गूगल फिशिंग या डाटा चुराने वाली मोबाइल एप्स को प्ले स्टोर पर लिस्टिंग नहीं करता है. समय-समय पर ऐप्स को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए गूगूल की ओर से गाइडलाइन भी जारी की जाती रहती हैं. वहीं, कई बार यूजर ऐप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद उसे यूज कर अनुभव के हिसाब से रिव्यू भी लिखते हैं. साथ ही रेटिंग भी दी जाती है. ताकि दूसरे यूजर उसको पढ़ने के बाद डाउनलोड करने का फैसला ले पाएं.
कंप्यूटर साइबर सिक्यूरिटी और टेक्नोलॉजी संबंधी कार्य करने वाली वेबसाइट ब्लीपिंग कंप्यूटर (Bleeping Computer) ने निओन थीम कीबोर्ड (Neon Theme Keyboard) ऐप को मोबाइल के लिए घातक बताया है. इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. फिर भी बड़ी संख्या में इसको लेकर निगेटिव रिव्यू लिखे गए हैं.
गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद निओन थीम कीबोर्ड (Neon Theme Keyboard) ऐप के एक यूजर ने लिखा कि इस एप्लीकेशन ने उसके फोन को किल (खराब) कर दिया. यूजर ने लिखा कि एप को डाउनलोड करने के बाद फोन को अनलॉक करने के लिए पासवर्ड तक एंटर नहीं कर सका. आखिर में फोन को फैक्टरी रीसेट करना पड़ा. यूजर ने लिखा इसे मत इंस्टॉल करना.