Homeमध्यप्रदेश मंडी भावHardik Pandya Wife Natasa: कई उतार-चढ़ाव के बीच भी हार्दिक पांड्या ने...

Hardik Pandya Wife Natasa: कई उतार-चढ़ाव के बीच भी हार्दिक पांड्या ने थामा था अपनी प्रेमिका का हाथ, जानिए नताशा और हार्दिक की लव स्टोरी

Hardik Pandya Wife Natasa: कई उतार-चढ़ाव के बीच भी हार्दिक पांड्या ने थामा था अपनी प्रेमिका का हाथ, जानिए नताशा और हार्दिक की लव स्टोरी

Hardik Pandya Wife Natasa: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम में एक अहम जिम्मेदारी मिली है. उन्हें श्रीलंका सीरीज के लिए टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. साथ ही वनडे सीरीज के लिए उपकप्तानी भी सौंपी गई है. हार्दिक मैदान पर गेंद और बल्ले से कमाल दिखाने की काबिलियत रखते हैं.

मगर मैदान के बाहर हार्दिक अलग ही लैविश लाइफ जीना पसंद करते हैं. हार्दिक ने 2020 में सर्बियाई मॉडल नताशा स्टानकोविच से सगाई करके सभी फैन्स को सरप्राइज दिया था. फिर उन्होंने उसी साल सीक्रेट तरीके से करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी भी कर ली थी. उनका दो साल का बेटा अगस्त्या भी है.

Hardik Pandya
Hardik Pandya

images 2022 12 28T162246.074 images 2022 12 28T162302.571 images 2022 12 28T162655.159

नताशा के जीवन में आने से पहले हार्दिक अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते थे. इसका उदाहरण करण जौहर का शो कॉफी विद करण है, जहां हार्दिक ने महिलाओं को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया था. इस कारण जमकर हंगामा हुआ था.

हालांकि नताशा से मुलाकात और शादी के बाद हार्दिक की लाइफ ही बदल गई. उनमें अचानक कई बदलाव देखने को मिले. फैन्स जानना चाहते होंगे कि आखिर हार्दिक और नताशा की पहली मुलाकात कहां हुई होगी?

इसको लेकर हार्दिक ने ही crickettimes.com को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनकी नताशा से पहली मुलाकात नाइट क्लब में हुई थी. नताशा को बिल्कुल पता नहीं था कि हार्दिक क्रिकेटर हैं. यह मुलाकात ही प्यार में बदल गई और दोनों ने डेट करना शुरू किया.

हार्दिक ने बताया, ‘पहली बार में मैंने उससे बात की. रात को एक बजे उसने देखा कि उस समय एक व्यक्ति टोपी, चेन और घड़ी पहने हुए है. ऐसे में उसने सोचा कि कोई अलग ही प्रकार का आदमी आया है.’

इसके बाद एक जनवरी 2020 को इंस्टाग्राम पर हार्दिक ने एक वीडियो और कुछ फोटोज शेयर किए थे. इसमें देखा गया कि क्रूज पर सारी तैयारियों के साथ हार्दिक ने घुटनों पर बैठकर नताशा को प्रपोज किया. दोनों ने सगाई की और फिर इसी साल जुलाई में घर वालों के बीच शादी भी कर ली थी.

हार्दिक पंड्या ने अब तक 11 टेस्ट, 66 वनडे और 81 टी20 मैच खेले हैं. श्रीलंका सीरीज में हार्दिक को टी20 में कप्तानी मिली है. इससे पहले 5 टी20 मैचों में वह कप्तानी कर चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक को भविष्य में भारतीय टीम का रेग्युलर कप्तान बनाया जा सकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular