Health

HAIR TIPS : बालो के टूटने ,झड़ने और बढ़ाने का उपाय

HAIR TIPS

HAIR TIPS :

सर्दी के दिनों में हमेशा बालो से जुडी कई समस्या आती है। बालो का झड़ना ,टूटना और बाल डेमेज होना ,ग्रोथ काम होना जैसे कई परेशानिया होती है। इसी प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए हम आपको कुछ खास हेयर टिप्स बतायेगे। दही हमारे हेयर के लिए भी अच्छा होता है ,इससे हेयर फाल भी काम होता है और बालो में डेंड्रफ को भी कम करने में मदद करता है। इसमें उपस्थित नूट्रिशियन हमारे हेयर के लिए अच्छा होता है।

HAIR
HAIR TIPS

परन्तु इसका असर ख़त्म होने पर ये फिर से बाल वैसे ही हो जाते है ,बाद में बालो में रुखापन आ जाता है। आपकी जानकारी के लिए आपको पता होना चाहिए की बालो के लिए हेयर पैक सबसे अच्छा होता है जो हमेशा के लिए बालो को मजबूत और शाइनिंग करता है।

healthy-hair
HAIR TIPS

घरेलु हेयर पैक :

आप हेयर पैक घर बैठे भी बना सकते है ,इसके लिए आपको ज्यादा झंझट करने की भी आवश्यकता नहीं है। आइये हम आपको बताते है की घर पर ही कैसे बनाया जाये हेयर पैक। इसके लिए आपको दही लेना है क्योकि दही में नूट्रिशियन होता है। थोड़ा सा दही लेकर उसमे थोड़ा पानी ऐड करना है और उसको अच्छी तरह से मिलाये जब तक मिलाना की वह गाढ़ा न हो जाये।

curd_for_dandruff
HAIR TIPS

अब अच्छे से फटने के बाद उसमे एलोवेरा जेल भी मिला सकते है बालो को हल्का गिला करने पर दही का पैक अच्छी तरह से बालो में लगाए आधे घंटे तक सूखने दे और फिर इसे धो ले। इसे हफ्ते में 2 बार ऐसा जरूर करे ,यह 1 माह तक करके आपको खुद इसका रिजल्ट नजर आएगा।

HAIR TIPS

LIC JIWAN BIMA NIGAM : जानिए क्या है खास स्किम एलआईसी में मिलेंगे कितने रूपये

BHAGAYSHALI PLANTS : ये पौधे होते है बहुत ही भाग्यशाली जरूर लगाए से पौधा

REALME 10 SMARTPHONE : मार्केट में ग़दर मचा रहा है ये रियलमी स्मार्टफोन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button