HomeHealthHair Care Tips : करी पत्ते से कैसे करे हेयर मास्क, डैंड्रफ...

Hair Care Tips : करी पत्ते से कैसे करे हेयर मास्क, डैंड्रफ हो जाएगा खत्म,जाने कैसे

Hair Care Tips  : कई बार हमारी मम्मी हमें घर से बाहर बाजार में कड़ी पत्ता लाने के लिए भेजती हैं। लेकिन आजकल बहुत से लोग ऐसे हैं जो इसे घर पर भी लगाने लग गए हैं। लेकिन अधिकतर करी पत्ते का इस्तेमाल लोग खाने के लिए ही करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि करी पत्ते को और भी चीजों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो ब्यूटी और हेयर केयर में भी इसे उपयोग में ला सकती हैं।

Hair Care Tips
Hair Care Tips

आपके बाल बहुत ज्यादा टूट रहे हैं और काफी कमजोर हो चुके हैं। इसी के साथ-साथ आपके बालों में से Shine चली गई है तो आप करी पत्ते का इस्तेमाल इसके लिए कर सकती हैं। अगर आप करी पत्ते का Hair Mask लिया फिर Pack बनाकर अपने बालों में लगाती है तो आप की Hair Health Imrove हो जाती है। अगर आप को बहुत ज्यादा हेयर प्रॉब्लम है तो आप करी पत्ते की कई सारी रेमेडी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके बहुत ज्यादा फायदे होते हैं। लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत तो सर्दियों में डैंड्रफ की होती है। करी पत्ते से होममेड हेयर मास्क से आपके बालों की रूसी की समस्या से आपको निजात मिल जाएगा। तो चलिए जान लेते हैं कि किस तरह से करी पत्ते के हेयर मास्क बनाए जाते हैं।

दही और करी पत्ते से बनाएं हेयर मास्क

अगर सर में ज्यादा डैंड्रफ बढ़ जाता है तो वह धीरे-धीरे पेज की तरह स्कैल्प में जम जाता है और फिर दिखने लग जाता है। इसलिए इसके बाद उसको हटाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। इसी के साथ साथ जो एंटी डैंड्रफ प्रोडक्ट्स होते हैं वह बालों के लिए बहुत ही नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। इसी के साथ साथ में बालों को कमजोर भी बना देते हैं। लेकिन इस घरेलू नुस्खे में आपके बालों को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचेगा। करी पत्ते में एंटीफंगल और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं। जो डैंड्रफ को कम करने में सहायता करती हैं।

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको करी पत्ते का पेस्ट या पाउडर चाहिए होगा वह भी दो चम्मच। इसी के साथ-साथ आपको एक चम्मच प्लेन दही चाहिए होगा। इसको बनाने के लिए आप करी पत्ते का पाउडर या फिर उसके पेस्ट में दही को अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इस हेयर मास्क को आप अपने सिर में 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। समय हो जाने के बाद आप गर्म पानी और माइल्ड शैंपू से अपने सिर को अच्छे से धो लें। इस हेयर मास्क को आप हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका स्कैल्प तो हेल्दी रहेगा ही साथ के साथ सिर की जो खुजली की समस्या है उससे भी आपको निजात मिल जाएगा।

नीम के तेल और करी पत्ते से बनाएं हेयर मास्क

रूसी होने के कारण बाल कमजोर हो जाते हैं। साथ ही साथ सिर पर खुजली और जलन जैसी शुरू हो जाती है। इसलिए नींद में एंटीफंगल प्रॉपर्टीज पाई जाती है। जोकि स्कैल्प की खुजली को कम कर देती है और उससे निजात दिलाने में सहायता करती है वहीं दूसरी तरफ कड़ी पत्ते में एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जिससे स्कैल्प के डैड फॉलिकल हटाने में सहायता मिलती है। इस फेयर मास्को बनाने के लिए आपको दो चम्मच करी पत्ते पाउडर या फिर पेस्ट चाहिए होगा। इसी के साथ-साथ आपको एक चम्मच नीम का तेल की जरूरत पड़ेगी। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको सबसे पहले करी पत्ते की पत्तियों का पाउडर बनाना होग…

जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है उन लोगों को अपनी त्वचा की केयर बहुत ही ध्यान से करनी पड़ती है। उनको चेहरा धोने से लेकर मॉइश्चराइजर कौन सा इस्तेमाल करना है यह सब ध्यान में रखना पड़ता है। साथ ही साथ एक्ने की प्रॉब्लम ना हो इसके लिए उन्हें मेडिकेटेड फेस वॉश आदि इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। लेकिन बहुत लोग ऐसे होते हैं जिनको हमेशा यही शिकायत रहती है कि वह चाहे अपने चेहरे पर कुछ भी इस्तेमाल कर ले तब भी उनके त्वचा पर ऑयल की मात्रा कम नहीं होती है। अगर आप अपना चेहरा बार-बार दो रहे हैं फिर भी आपका चेहरा ऑयली रहता है तो इसके पीछे स्किन केयर मिस्टेक्स भी हो सकती हैं। हम कई बार ना चाहते हुए भी कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो हमारी स्किन को नुकसान पहुंचा देती है।

Hair Care Tips

Latest News 

Gold Update Rate : सुबह होते ही सोने के भाव में आई गिरावट ,10 gm गोल्ड मात्र 31,553 रुपये में ख़रीदे !

GOBHI PARATHA RECIPE : सुबह के टाइम नाश्ते में बनाये गोभी के पराठे ,जानिए रेसिपी

HOW TO TAKE CARE OF CHILDREN’S DIET:- बच्चों की डाइट का कैसे रखे ख्याल। जिससे उनका स्वास्थ्य हमेशा तरो ताज़ा रहे !

Business Ideas: बेहद कम लागत में शुरू करें ये डिमांडिंग बिजनेस

Punjab National Bank UPDATE : PNB ने मचा दिया हंगामा ले आई 9 लाख रुपये वाली योजना !

Cheapest Shopping Markets NCR-Delhi :- दिल्ली के सबसे ज्यादा सस्ते मार्केट कम कीमत में ब्रांडेड कपडे मोबाईल हर एक चीज जाने पूरी जानकारी !

APPLE ELECTRIC CAR : जल्द ही नजर आएगी ये कार जाने इसकी फीचर और कीमत

Airtel 84 Day Plan Update :- एयरटेल का धमाकेदार ऑफर्स अनलिमिटेट कॉलिंग जबरदस्त डाटा और भी बहुत बेनिफिट्स जाने पूरी जानकारी !

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular