Gujarat Election: BCCI की जर्सी में बीजेपी ने जारी किया रविन्द्र जडेजा का पोस्टर, भड़के लोगों ने किए ऐसे कमेंट
Gujarat Election: BCCI की जर्सी में बीजेपी ने जारी किया रविन्द्र जडेजा का पोस्टर, भड़के लोगों ने किए ऐसे कमेंट
रविन्द्र जडेजा की BCCI जर्सी वाली तस्वीर इस्तेमाल किये जाने पर विवाद (फोटो सोर्स- @Rivaba4BJP)
गुजरात के जामनगर नार्थ सीट (Jamnagar Assembly Seat) से भाजपा ने क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) को अपना उम्मीदवार बनाया है। रविन्द्र जडेजा पिछले दिनों अपनी पत्नी रिवाबा के लिए वोट मांगते भी नजर आये थे। कई विरोधियों ने कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का हिस्सा रहते हुए वह चुनाव में प्रचार नहीं कर सकते। अब इसी बीच भाजपा की तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया, जिसमें रविन्द्र जडेजा BCCI की जर्सी पहने दिखाई दे रहे हैं। इसी पर विवाद खड़ा हो गया है।
BCCI जर्सी वाली जडेजा की तस्वीर इस्तेमाल करने पर विवाद
रविन्द्र जडेजा अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा (Ravindra Jadeja Wife Rivaba Jadeja) के लिए वोट मांगते नजर आ चुके हैं, उन्होंने वीडियो जारी कर जामनगर के लोगों से रिवाबा को समर्थन करने की अपील की है। अब रिवाबा जडेजा ने रविन्द्र जडेजा के रोड शो (Ravindra Jadeja Road Show) का एक बैनर ट्विटर पर साझा किया है, जिसमें भाजपा के तमाम नेताओं के साथ जडेजा की भी तस्वीर लगी हुई है और जडेजा BCCI की जर्सी में दिखाई दे रहे हैं। इसी पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है।
लोगों ने क्या कहा?
@teIangana यूजर ने लिखा कि BCCI की जर्सी का इस्तेमाल आखिर चुनाव प्रचार में क्यों किया जा रहा है, क्यों BCCI इस पर कोई एक्शन लेगा? @IamKrishna25 यूजर ने लिखा कि आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी, मैं इस पोस्टर को देखने तक आपका फैन था लेकिन जर्सी का इस्तेमाल राजनीति के लिए नहीं किया जा सकता। @FansDougout यूजर ने लिखा कि जडेजा को अपनी पत्नी को भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनी तस्वीर का इस्तेमाल करने की अनुमति देने के लिए जुर्माना या कुछ मैचों के लिए प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।
यूजर ने लिखा कि यही नौटंकी करनी है तो क्रिकेट छोड़ दे भाई, क्रिकेट टीम इंडियन है ना कि बीजेपी की। @udaysin79460241 यूजर ने लिखा कि अब जीत की उम्मीद नहीं है तो क्रिकेटरों को ही मैदान में उतार दिया, मतलब साफ है भाजपाइयों तुम लोग असली मुद्दे पर चुनाव जीत ही नहीं सकते या तो नफरत का माहौल बनाएंगे या किसी क्रिकेटरों/अभिनेताओं को टिकट देंगे। एक यूजर ने लिखा कि अब हर चुनाव सभा में जर्सी पहनकर जाना और मैदान पर जब जाना हो तो बीजेपी का पोशाक पहनकर जाना!
बता दें कि रविन्द्र जडेजा की पत्नी और नेता रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja BJP) को बीजेपी में जामनगर उत्तर से अपना उम्मीदवार बनाया है। जिस सीट से रिवाबा चुनाव लड़ने जा रही हैं उसी सीट पर रविन्द्र जडेजा की बहन (Ravindra Jadeja Sister Congress) कांग्रेस के लिए प्रचार कर रही हैं। हाल ही में जडेजा की बहन नयनाब ने आरोप लगाया था कि रिवाबा, चुनाव प्रचार के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रही हैं जो कानूनन गलत है।