GST Council ने लिया बड़ा फैसला अब ऑनलाइन गेमिंग, घुड़सवारी और कैसिनो पर लगेगा टैक्स, जाने किन वस्तुओ के दाम हुए कम, 50 वी GST council अत्यधिक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसके अंतर्गत कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की दवाई से भी आइजीएसटी को हटाने का बड़ा फैसला लिया गया है। साथ ही कई प्रकार की महत्व पूर्ण दवाइयों के टैक्स में भी कमी की गई है council के अंतर्गत बहुत से ऑनलाइन गेमों ,घुड़सवारी के अलावा कैसिनो पर भी 28% टैक्स बढ़ाया है, जो की पहले 18 % था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जस्ट GST कौंसिल के निर्णयों पर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।
GST का असर सिनेमा हॉल पर भीं दिया देखाई
सिनेमा हॉल में मिलने वाली खाने -पिने की चीजों पर जीएसटी लगाने का ऐलान किया गया। अब 5 % का टैक्स लगाया जायेगा सिनेमा हॉल में खाने -पिने की चीजों पे ,इसके पहले लगभग 18 % टैक्स लगता था।
GST Council ने लिया बड़ा फैसला अब ऑनलाइन गेमिंग, घुड़सवारी और कैसिनो पर लगेगा टैक्स, जाने किन वस्तुओ के दाम हुए कम
GST काउंसिल ने फिटमेंट कमेटी के सभी सुझावों को मंजूरी दी।
council ने जीएसटी ट्रिब्यूनल बनाने की घोषणा की है ,जिससे जीएसटी से जुड़े कई विवादों पर बहुत जल्द ख़त्म किया जायेगा। सबसे पहले महाराष्ट्र ने मुख्य रूप से 7 अपीलेट ट्रीब्यूनल बनाने के भरी मांग की है। पहले चरण में चार को मंजूरी दी जयेगी, और बाकि बचे हुए तीन को कुछ दिनों बाद मंजूरी दी जाएगी।
जने GST के कारण कौन-कौन सी वस्तुओ के दामों में हुई कमी
- जीएसटी के कारण कैंसर जैसी बिमारियों की दवाइयों में छूट दे दी गई है।
- सैटे लाइट लांच सर्विसेस को जीएसटी में छूट दी गई है।
- कई प्रकार के बिना तले हुए पेलेट्स पर भी जीएसटी को बहुत काम कर न दिया गया है।
- मुख्य रुप से नकली जरी धागो पर से भी जीएसटी बहुत काम कर दी गई है।