Greece News: दक्षिणी यूनान में एक तट के निकट मछली पकड़ने वाली नौका डूबी 79 प्रवासियों की हुई मौत, जाने डिटेल्स घटना में दर्जनों लोगों के लापता होने की आशंका है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समुद्र में जो बोट पलटी है उसका इस्तेमाल मछली पकड़ने के लिए किया जाता था।बोट पूर्वी लीबिया के टोब्रुक इलाके से रवाना हुई थी और इसे इटली पहुंचना था।बता दें कि यह घटना रात के समय दक्षिणी ग्रीस के पेलोपोनीज क्षेत्र से करीब 75 किलोमीटर दूर हुई।
यह भी जाने :-MP NEWS :मध्यप्रदेश में स्कूल विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर ,अब गर्मी की छुट्टिया चलेगी इस तारीख तक
अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस हादसे में अब तक 104 लोगों को बचाया जा चुका है। वहीं घटनास्थल पर व्यापक तलाशी एवं बचाव अभियान अभी जारी है।जानकारी के लिए बता दें कि बोट के डूबने के दौरान उस पर कितने लोग सवार थे अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है।हालांकि, हादसे में बचाए गए लोगों का कहना है कि बोट पर 750 लोग सवार थे।
Greece News: दक्षिणी यूनान में एक तट के निकट मछली पकड़ने वाली नौका डूबी 79 प्रवासियों की हुई मौत, जाने डिटेल्स
(Greece News )इन देशों के नागरिकों को बचाया गया
घटना में बचाए गए दर्जनों प्रवासियों को एम्बुलेंस सेवा द्वारा स्थापित शिविरों में उपचार के लिए ले जाया गया है। तटरक्षक बल ने कहा कि जीवित बचे लोगों में मिस्र के 30, पाकिस्तान के 10, सीरिया के 35 और फलस्तीन के दो नागरिक शामिल हैं। बता दें कि बचाए गए लोगों में से 25 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि तलाशी एवं बचाव अभियान में तटरक्षक बल के छह पोत, नौसेना का एक जहाज, सेना का एक परिवहन विमान और वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर समेत ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।
यह पढ़े :-
Nokia XR21:मार्केट में तहलका मचाने आ गया है Nokia का वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन ,डिटेल्स जाने
Greece News: दक्षिणी यूनान में एक तट के निकट मछली पकड़ने वाली नौका डूबी 79 प्रवासियों की हुई मौत, जाने डिटेल्स