ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन कर आप भी कर सकते है लाखो की कमाई, बकरी पालन पर सरकार देंगी 70 प्रतिशत सब्सिडी
बकरी पालन कर आप भी कर सकते है लाखो की कमाई, बकरी पालन पर सरकार देंगी 70 प्रतिशत सब्सिडी अगर आप किसी बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं. जिसमें आपको कम लागत पर हर महीने मोटी कमाई हो, तो आपको पशुपालन से जुड़े बिजनेस के बारे प्लान करना चाहिए. आप खुद किसान हैं तो ये सोने पर सुहाना होगा. कृषि कार्य के साथ पशुपालन कर सकते हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती हैं. इस खबर में हम बकरी पालन बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसमें केंद्र और कई राज्य सरकारें आपको भारी भरकम सब्सिडी भी देती हैं. इस बिजनेस से आपको अच्छा खासा लाभ कमाने का मौका मिलता हैं.जिससे आप गांव या कसबे में रहकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
सरकार देती है सब्सिडी
आपको बता दे की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास पैसे नहीं है, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं हैं. केंद्र सरकार से बकरी पालन के बिजनेस के लिए आप कुल लागत में 35 फीसदी की सब्सिडी ले सकते हैं. वहीं कुछ राज्यों की सरकारें भी इस व्यापार के लिए भारी सब्सिडी दे रही हैं, जिसमें मध्यप्रदेश सरकार 70 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है. इसके लिए आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं. NABARD से बाकरी पालन के लिए लोन दिया जाता हैं।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत बनाने में सहायक
आपकी जानकारी के लिए बता दे की बकरी फार्म ग्रामीण अर्थव्यवस्था को काफी मजबूत करता हैं. एक बकरी को मोटे तौर पर एक वर्ग मीटर की जगह चाहिए. साथ ही बकरियां किसी दूसरे पशु के मुकाबले कम खर्च करना पड़ता है. आम तौर पर एक बकरी को 1-2 किलो चारा खाकर काम चला लेती हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन कर आप भी कर सकते है लाखो की कमाई, बकरी पालन पर सरकार देंगी 70 प्रतिशत सब्सिडी
लाखो रूपये की होंगी कमाई
हमें प्राप्त जानकारी के अनुसार कई त्यौहारों जैसे बकरीद, ईद आदि के मौके पर इन बकरियों की मांग काफी अधिक बढ़ जाती है. 18 बकरी (फीमेल) पर आप औसतन 2,16,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं. वहीं, मेल वर्जन से औसतन 1,98,000 रुपये की कमाई हो सकती है. बकरी के दूध से लेकर मांस तक में मोटी कमाई होती है. बकरी पालन से दूध, खाद आदि कई तरह के लाभ मिलते हैं. आज के समय में बकरी के दूध की मार्केट में अच्छी डिमांड है. डॉक्टर भी कई बार बकरी के दूध का सेवन करने को बोलते हैं, जिससे आपके खून में प्लेट रेट जल्दी बढ़ जाती हैं।
ये भी पढ़िए- निर्यात शुरू होते ही गेंहू के दाम पहुंचेंगे सातवे आसमान पर, 4000 रु प्रति क्विंटल बिक सकता है गेहू
इस तरह करे सुरुवात
आपको बता दे की बकरी फार्म बनाने के लिए लागत इस बात पर निर्भर करती है, कि आप कितने बकरियों की संख्या के साथ इसकी शुरुआत करना चाहते हैं. आम तौर पर एक बकरी का वजन 25 किलो का होता है. अतः 300 रुपए प्रति किलोग्राम के दर से एक बकरी की कीमत 7,500 रुपए होती है. इसी तरह से 30 किलोग्राम के एक बकरे की कुल कीमत 250 रुपए प्रति किलोग्राम के दर से 7,500 रुपए होती है. एक यूनिट में कुल 50 बकरियाँ और 2 बकरे आते हैं. अतः एक यूनिट बकरी खरीदने की कुल लागत होगी. इसी तरह आप मुर्गी पालन का काम शुरू कर अच्छा मुनाफा कम सकते है।