ग्राम प्रधानों की पहली पसंद Mahindra Bolero लेजेंडरी लुक के साथ लाएंगी तूफान, डिजिटल फीचर्स के साथ कीमत भी है मात्र इतनी कम Mahindra ने सबसे पहले नए लोगो की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में मार्केट-ब्रेकिंग XUV700 के साथ की थी. वही लोगो नई स्कॉर्पियो एन के साथ पेश किया गया है और अब 2023 Mahindra Bolero पर भी यही लोगो देखने को मिलेंगा. यह उम्मीद की जाती है कि नई बोलेरो को भारतीय बाजार में कई अपडेट के साथ लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, इसका बॉक्सी लुक बरकरार रहेगा. भारतीय बाजार में बोलेरो लगभग दो दशकों से ग्राहकों की पसंद बनी हुई है।
Mahindra Bolero नए ट्विन पीक लोगो के साथ होंगी पेश
यह संभावना है कि Mahindra Bolero नए ट्विन पीक लोगो को आगे की तरफ ले जाएगा, क्योंकि इसमें एक रिवाइज्ड रेडिएटर ग्रिल है. इसमें थोड़े बदले हुए फॉग लैंप्स भी हो सकते हैं. पीछे की तरफ Mahindra Bolero में नया लोगो वाला एक स्पेयर व्हील कवर मिल सकता है. और यहां तक कि टेल लैंप के लिए चमक पैटर्न भी थोड़ा बदला जा सकता है. साइड प्रोफाइल मौजूदा मॉडल की तरह ही है और इसमें बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
Mahindra Bolero में होंगा पहले से दमदार इंजन
Mahindra Bolero के इंजन में कोई बदलाव नहीं करेगी. यह 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ ही आएगी जो 75 bhp की मैक्सिमम पावर और 210 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. नई Mahindra Bolero 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी. एआरएआई टेस्टिंग के मुताबिक, इस इंजन के साथ Mahindra Bolero मैक्सिमम 16.7 किमी/लीटर का माइलेज देती है. तीन-सिलेंडर यूनिट होने के बावजूद, इंजन काफी रिफाइन है और निचली रेव रेंज में टॉर्क देता है, जिसका मतलब है कि ड्राइवर को गियरबॉक्स पर ज्यादा काम करने की जरूरत नहीं है और शहर में इसे तीसरे गियर में रखकर ड्राइविंग की जा सकती है।
Mahindra Bolero के डिजाइन में किये कई बड़े बदलाव
Mahindra Bolero हमेशा से ही सबकी पसंदीदा गाड़ी रही है आपको बता दे की कंपनी कंट्रास्ट डुअल-टोन ट्रीटमेंट के साथ एक अलग और बेहतरीन नया रेड पेंट भी पेश करने वाली है। Mahindra Bolero का जबरदस्त मॉडल अभी में बाजार में उपलब्ध बोलेरो एसयूवी तीन अलग-अलग कलर जैसे -लेकसाइड ब्राउन, मिस्ट सिल्वर और डायमंड व्हाइट में आती है। लेकिन Mahindra Bolero के फेसलिफ्ट का संपूर्ण डिजाइन और स्टाइल नहीं बदला जाएगा और Mahindra Bolero की अपनी एक अलग पहचान भी बनी रहेगी, जिस लुक से पब्लिक उसे पसंद करती है, उसके साथ कोई बदलाव नहीं किया गया है।
क्या होंगी Mahindra Bolero की कीमत
आपको बता दें कि Mahindra Bolero को भारत में B4 और B6 जैसे ट्रिम लेवल के 3 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 9.33 लाख रुपये से लेकर 10.26 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।