Good News Today : मिलेंगे आपकी बिटिया को 65 लाख रुपये जाने अधिक जानकारी जानिए ?
Good News Today
Good News Today : सरकार ने दी एक और बड़ी ख़ुशखबरी जानिए ऐसी कौन सी ख़बर है जिसे सुन कर झूम उठे माता-पिता |
नई दिल्ली : सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया हैं जिसे सुनकर माता-पिता ख़ुशी के मारे झूम उठे, क्योकि बात ही इतनी ख़ुशी की हैं जिसे सुन कर आप भी ख़ुश हो जाओगे | एक ऐसी योजना का ऐलान किया जिससे आपको आपकी बेटी की पढ़ाई और शादी की अब कोई चिंता हो होगी क्योकि सरकार के द्वारा उनकी शिक्षा और विवाह के लिए 65 लाख वाली योजना निकली हैं | इस योजना का नाम सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना रखा गया हैं | जिससे बेटियों के भविष्य के बारे में सोच के इस योजना को चलाया गया हैं ,आइए जानते हैं संक्षिप्त जानकारी |
बैंक खता कहा खुलवाएं
इस योजना से जुड़कर आप आसानी से अपना बैंक अकाउंट में पैसे ला सकते हो और मालामाल बन सकते हो | आपके घर में अगर बिटिया हो तो उसका आज ही अकाउंट खुलवाएं | इसके लिए कुछ शर्ते और नियम लागु किये गए हैं जिसका पालन करना अनिवार्य हैं | इसके लिए बेटी की उम्र 10 वर्ष से काम होनी चाहिए , बाद में जब वह 21 वर्ष की होगी तब इन पैसे को अपने खाते से निकाल सकती हैं |
जानिए क्या करना पड़ेगा योजना का लाभ उठाने के लिए
सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठाने के लिए आपको बताये गए नियमों का पालन करना आवश्यक हैं | जिसके लिए आपको पहले इसमें थोड़े पैसे डालना पड़ेगा ,आपको हर महीने इसने 3,000 रुपये डालना जरुरी हैं | इसके अनुसार आपको हर दिन 100 रुपये देने पड़ेगे | जिसके कारण आपको साल के 36,000 रुपये जमा करना पड़ेगा | 7.6 % साल के हिसाब से आपको 9,11,574 रुपये की आमदनी जमा होगी |
21 साल यानी मैच्योरिटी पर यह करीबन 15,22,221 रुपये तक होगी | 100 रुपये जमा करेंगे होगा | जिससे आपकी बेटी के लिए 15 लाख रुपये का फायदा प्राप्त होगा ,अगर आपको 416 रुपये तक बचाकर 65 लाख रुपये आराम से मिल सकते हैं | बेटियों के भविष्य की चिंता नहीं करनी पड़ेगी |
Also Read –
BAJRA KE LABH : ठण्ड में स्वस्थ रखता है बाजरा