Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में फैन्स के लिए खुशखबरी, रिलीज हुआ जेठालाल के नाम पर वीडियो गेम नए टप्पू को देख भड़के नेटिजेंस, बोलें- ‘कैरेक्ट ही बदल डालो’र इतने बदल रहेतारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो भारतीय दर्शकों के पसंदीदा शोज़ में से एक है। इस शो में लंबे समय से भारतीय टेलिविज़न पर दिखाया जा रहा है। इस दौरान बहुत से एक्टर्स ने शो छोड़ा और बहुत से नए एक्टर्स शो में लिए गए गौरतलब है। कि शो की लोकप्रियता और जेठालाल आज भी लोगों को उतने ही पसंद है। शो के फ़ैन्स के लिए एक ख़ुशख़बरी है। शो के किरदार जेठालाल के नाम पर एक वीडियो गेम रिलीज़ किया गया है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में फैन्स के लिए खुशखबरी, रिलीज हुआ जेठालाल के नाम पर वीडियो गेम नए टप्पू को देख भड़के नेटिजेंस, बोलें- ‘कैरेक्ट ही बदल डालो’र इतने बदल रहे
क्या है गेम
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ने अपनी अलग लेगेसी बना ली है। चाहे दुनिया का कोई भी शो हो लेकिन तारक मेहता की लोक प्रियता को टक्कर नहीं दे सकता. बड़े हो या बच्चे सभी ये शो देख सकते हैं। अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के किरदार जेठालाल पर एक मोबाइल गेम रिलीज़ किया गया है। इस गेम का नाम है रन जेठा रन.
कई बार बदला टप्पू का कैरेक्टर
टप्पू यानी नीतीश की एंट्री वाले वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लिख रहे हैं। अब कुछ नहीं रहा शो में देखने लायक बस जेठालाल की वजह से ही देख रहे एक ने लिखा ‘कैरेक्टर इतने बदल रहे हो यार शो ही बदल डालो दूसरे ने लिखा ‘कॉमेडी शो है भाई कोई सरकारी नौकरी नहीं जो घिसते ही जा रहे हो, बिना काम किए अब क्या सब लोग पेंशन लेकर ही शो बंद करोगे फिर एक ने दयाबेन को लेकर डिमांड कर दी, लिखा ‘पहले दयाबेन को लेकर आओ तब ही शो देखूंगा वहीं एक यूजर ने बड़ी टिप्पणी करते हुए लिखा शो का बेड़ागर्क करके रख दिया मेहता बकवास लाकर खड़ा कर दिया और उसकी वाइफ की ओवर एक्टिंग ने दिमाग पका दिया। टप्पू. आसिफ भाई अब दुकान बंद होने का समय आ गया है।
यह भी पढ़े
Taarak mehta Ka ooltah chashmah में पोपटलाल को मिलेगी दुल्हन,या फिर कभी नहीं मुलेगी दुल्हन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दिशा वकानी की जगह लेंगी ये एक्ट्रेस, दयाबेन की वापसी कंफर्म,
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में फैन्स के लिए खुशखबरी, रिलीज हुआ जेठालाल के नाम पर वीडियो गेम नए टप्पू को देख भड़के नेटिजेंस, बोलें- ‘कैरेक्ट ही बदल डालो’र इतने बदल रहे