Homeकृषि समाचारGood Arrival Of Wheat 2023 आम लोगो के लिए आयी अच्छी खबर...

Good Arrival Of Wheat 2023 आम लोगो के लिए आयी अच्छी खबर सरकार की सिमिति ने कहा है इस वर्ष हो सकती है गेहू की अच्छी आवक

Good Arrival Of Wheat 2023 : पिछला साल 2022 हमारे लिए बहुत ही कठिन तरह से गुजरा है। पहले कोरोना के बाद रिकवरी, फिर यूक्रेन संकट और फिर मौसम की मार, इन सब की वजह से हर किसी को बहुत कष्ट सहन करना पड़ा। परन्तु आम आदमी पर इन सभी हमलों का असर यह हुआ कि उनकी थाली की रोटी महंगी हो गई।

रूस यूक्रेन जो दुनिया का 25 फीसदी गेहूं पैदा करते हैं वहां युद्ध के कारण जहाज अटक गए।जिससे गेहू हमारे भारत तक नहीं पहुंच पाया है। भारत जो दुनिया की उम्मीद था, वहां मार्च अप्रैल की गर्मी ने गेहूं का उत्पादन घटा दिया। इससे आम लोगों के साथ ही सरकार के भी भंडार खाली रह गए। इस साल भी फरवरी में चली गर्म हवाओं ने गेहूं पर खतरा नजर आ रहा हैं।

134f56cfc139210269544c94b428bd41
Good Arrival Of Wheat 2023 आम लोगो के लिए आयी अच्छी खबर सरकार की सिमिति ने कहा है इस वर्ष हो सकती है गेहू की अच्छी आवक 

लेकिन अभी तक राज्यों से जो खबरें आई हैं, वह राहत देने वाली हैं। सरकारी की एक समिति ने कहा है कि देश के सभी प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में गेहूं की फसल की स्थिति सामान्य है। ऐसे में माना जा रहा है कि बाजार में गेहूं की आवक अच्छी होंगी। और अभी तक 2200 से 2500 रुपये क्विंटल बिक रहे गेहूं के दाम नीचे आ सकते हैं। जिससे देश भर में सभी को राहत मिलेगी।

wheat farming 2
Good Arrival Of Wheat 2023 आम लोगो के लिए आयी अच्छी खबर सरकार की सिमिति ने कहा है इस वर्ष हो सकती है गेहू की अच्छी आवक 

सरकार ने बनाई समिति

गेहूं की फसल पर तापमान में वृद्धि के प्रभाव की निगरानी के लिए 20 फरवरी को समिति का गठन किया गया था। गेहूं की फसल की स्थिति की निगरानी के लिए कृषि विभाग द्वारा गठित समिति की एक बैठक हाल ही में आईसीएआर- भारतीय गेहूं और जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल में आयोजित की गई थी। इसी समिति ने बताया है की देश के सभी प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में गेहूं की फसल की स्थिति सामान्य है। ऐसे में माना जा रहा है कि बाजार में गेहूं की आवक अच्छी होंगी।

wheat 5
Good Arrival Of Wheat 2023 आम लोगो के लिए आयी अच्छी खबर सरकार की सिमिति ने कहा है इस वर्ष हो सकती है गेहू की अच्छी आवक 

जानिए कहा है स्थिति सामान्य 

जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, आईएमडी, आईसीएआर, प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों के राज्य कृषि विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञ और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लिया। गेहूं की फसल की स्थिति पर विस्तार से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्यों द्वारा चर्चा की गई, जहां गेहूं के रकबा 85 प्रतिशत से अधिक है। बयान में कहा गया, ‘‘समिति ने आकलन किया कि आज की तारीख में सभी प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में गेहूं की फसल की स्थिति सामान्य है।

WhatsApp Image 2023 03 04 at 12.51.09 PM
Good Arrival Of Wheat 2023 आम लोगो के लिए आयी अच्छी खबर सरकार की सिमिति ने कहा है इस वर्ष हो सकती है गेहू की अच्छी आवक 

यह भी पढ़े –

Gehu Mandi Bhav Today नए गेंहू के भाव में हुई भारी बड़ोत्तरी किसानो की हुई बल्ले बल्ले जानिए आज के गेहू के ताजा रेट

Selling Wheat On MSP किसानो को गेहूं बेचने के लिए आवश्यक हुआ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जानिए घर बैठे कैसे करे रजिस्ट्रेशन

gehu mandi bhaw : नए गेहू के आते ही गेहू की कीमतों में जबरदस्त उछाल, देखिए कुछ मंडियों के गेहू के भाव

WHEAT CROP गेहू की फसल का जायजा लेने पूसा पहुंचने बिल गेट्स , शोध कार्य की सराहना की

Good Arrival Of Wheat 2023 आम लोगो के लिए आयी अच्छी खबर सरकार की सिमिति ने कहा है इस वर्ष हो सकती है गेहू की अच्छी आवक 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular