सपनो का महल सजाने का सुनहरा मौका, इस साल सरिया कीमतों की सबसे बड़ी गिरावट, देखिये आज के ताजा रेट अगर आप अपने सपनों का आशियाना तैयार कराने का प्लान बना रहे हैं और महंगे बिल्डिंग मैटेरियल के चलते नए साल की शुरुआत से अपना प्लान आगे बढ़ा रहे हैं. तो ये खबर आपको राहत देने वाली है. दरअसल, इस समय घर बनवाने का सही समय है, क्योंकि इस पर आने वाला खर्च कम हो गया है. इसकी वजह कंस्ट्रक्शन में अहम रोल निभाने वाले सरिया के दाम में आई गिरावट है. जनवरी के मुकाबले इसके दाम काफी कम हो गए हैं, जिससे आपकी जेब का खर्च कम होगा।
सपनो का महल सजाने का सुनहरा मौका
आपकी जानकारी के लिए बता दे की 2022 के आखिरी महीनों में सरिया-सीमेंट के दाम (Sariya-Cement Rate) में जहां अच्छी-खासी गिरावट आई थी, तो वहीं नए साल 2023 की शुरुआत से ही इनकी कीमतों में आग लगी थी. जनवरी में खासतौर पर सरिया का दाम हर रोज तेजी से बढ़ रहा था. ऐसे में जिन लोगों ने बिल्डिंग मैटेरियल की कीमतों में कमी आने की आस में घर बनवाने के लिए नए साल का इंतजार किया था, उन्हें जोरदार झटका लगा था. मगर अब उनका ये इंतजार फायदे का सौदा साबित होता दिख रहा है. जनवरी में जहां सरिया की कीमतें आसमान छू रही थीं, वहीं अब दिल्ली से मुंबई तक इसके दाम बहुत गिर गए हैं. ऐसे में ये घर बनवाने का सबसे अच्छा समय माना जा रहा है।
सरिया की कीमतों में जबरदस्त गिरावट दर्ज
आपको बता दे की साल 2023 की शुरुआती 20 दिनों में सरिया के दाम तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे. 12 से 19 जनवरी तक इनमें बेतहाशा तेजी देखने को मिली थी. वहीं इसकी तुलना में अब फरवरी का महीना राहत भरा साबित हो रहा है और दिल्ली, मुंबई, कानपुर या रायगढ़ समेत अन्य शहरों में इसकी कीमतों में 1000 से 2000 रुपये प्रति टन या इससे ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. नए साल की शुरुआत से पहले ही ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि सरिया-सीमेंट के दाम (Sariya-Cement Price) बढ़ सकते हैं और पहले महीने में ऐसा ही हुआ, लेकिन ये तेजी अब थम चुकी है।
कुछ मुख्य शहरों के ताजा रेट
शहर (राज्य) 15 फरवरी 2022
रायगढ़ (छत्तीसगढ़) 49,000 रुपये/टन
राउरकेला (ओडिशा) 50,000 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र) 51,700 रुपये/टन
हैदराबाद (तेलंगाना) 53,000 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान) 52,400 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात) 54,800 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी) 51,500 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 53,500 रुपये/टन
गोवा 52,800 रुपये/टन
दिल्ली 53,500 रुपये/टन
मुंबई (महाराष्ट्र) 56,000 रुपये/टन
कानपुर (उत्तर प्रदेश) 54,000 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र) 54,800 रुपये/टन।