Petrol-Diesel &Gold Price

Gold Price Today,: सर्राफा की कीमतों में हो सकती है बढ़ोतरी,जाने आज सोना चांदी का ताज़ा रेट

Gold Price Today: वैश्विक बाजार में आज सोने के भावों में बढ़त का रुख बरकरार है. हालांकि, चांदी में कमजोरी देखी जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना फरवरी वायदा 235 रुपये की मजबूती के साथ 57,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 322 रुपये की तेजी के साथ 68,286 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

बता दें, पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा 56,815 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 67,964 रुपये प्रति किलो पर निपटा था.

Gold Price Today,: सर्राफा की कीमतों में हो सकती है बढ़ोतरी,जाने आज सोना चांदी का ताज़ा रेट

ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी के रेट
ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी के भावों में उछाल दर्ज किया गया है. हाजिर सोना 5.34 डॉलर की तेजी के साथ 1,932.31 डॉलर प्रति औंस पर नजर आया है. वहीं, हाजिर चांदी 0.51 डॉलर की कमजरी के साथ 23.48 डॉलर प्रति औंस पर नजर आयी है.

भारत के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव
गुडरिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-

मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, केरल, पुणे, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, कटक, अमरावती, गुंटूर, काकीनाड़ा, तिरुपति, कडप्पा, अनंतपुर, वारंगल, विशाखापतमन, निजामाबाद, राउरकेला, सोलापुर, कोल्हापुर, नागपुर, और संभलपुर में 22 कैरेट सोने के रेट 52,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में 22 कैरेट सोने के रेट 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, सलेम, वेल्लोर, त्रिची और तिरुनेलवेली में 22 कैरेट सोने के रेट 53,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. भिवंडी, लाटूर, वसई-विरार और नासिक में 22 कैरेट सोने के रेट 52, 400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. पटना, सूरत, मेंगलोर, दावनगिरी, बेल्लारी और मैसूर में 22 कैरेट सोने के रेट 52,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं.

चांदी के रेट

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे, वडोदरा, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना, नागपुर, चंडीगढ़, नासिक, सूरत, गुड़गावं, गाजियाबाद, नोएडा, औरंगाबाद, कोल्हापुर, सोलापुर और लाटूर में चांदी के रेट 72,300 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं. चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, तिरुपुर, काकीनाड़ा, त्रिची, तिरुनेलवेली, सलेम, वेल्लोर, नेल्लोर, संभलपुर, कटक, गुंटूर, कडप्पा, खम्मम, विशाखापतनम, राउरकेला, वारंगल, दावनगिरी, बेल्लारी, बरहमापुर, और अनंतपुर में चांदी के रेट 74,700 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं.

Also Read:Gold Price Update:गोल्ड सिल्वर के कैंपों में हुई भारी गिरावट,अब 32000 से भी कम में खरीदें 10 ग्राम सोना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button