झारखंड की राजधानी में लग्न चढ़ने के साथ ही सोने व चांदी की डिमांड बढ़ गई है. सोने के भाव में उतार के बाद चढ़ाव देखा जा रहा है. सोने के भाव में अच्छी बढ़ोत्तरी व चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. आज 11 मार्च को 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 53 हजार के आंकड़े के करीब पहुंच गई. वहीं, चांदी की कीमत प्रति किलो 67,300 रुपये हुई. असल में उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के चलते सोने व चांदी की कीमतों में बदलाव होता रहता है.
सर्राफा व्यापारी रौशन ने News18 Local को बताया कि सोने के भाव में बढ़ोत्तरी व चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. सर्राफा का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है. कल (शुक्रवार) शाम तक चांदी 67,400 रुपये की दर से बेची जा रही थी, लेकिन आज शनिवार को प्रति किलो चांदी की दर में 100 रुपये की घटत है.
सोना के दाम में 500 से ज्यादा का उछाल
रौशन ने बताया 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में बड़ा उछाल देखा गया है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल (शुक्रवार) शाम 52,450 रुपये बिका. आज इसकी कीमत 52,950 रुपये तय की गई है. यानी दाम में 500 रुपये की बढ़ोत्तरी है. वहीं, शुक्रवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 55,070 रुपये के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 55,600 रुपये तय की गई है यानी भाव में 530 रुपये की साफ बढ़त है.
सर्राफा व्यापारी रौशन ने बताया होली से लगातार तीन दिनों तक सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन अब इसके भाव में उछाल आया है. शादियों के सीजन के मद्देनजर जिस तरह सर्राफा बाजार में डिमांड है, आने वाले समय में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 60 हजार रुपये के पार जाने की संभावना है.