Gold-Silver:भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 03 मार्च, 2023 को सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है. सोने की कीमत 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 63 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 56066 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी 63911 रुपये है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 56140 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 56066 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ते हुए हैं.
आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 55842 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 51356 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 42049 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 32798 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 64407 रुपये की हो गई है.
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 56140 56066 74 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 55915 55842 73 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 51424 51356 68 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 42105 42049 56 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 32842 32798 44 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 64246 63911 335 रुपये सस्ती
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
Gold-Silver Rates Today
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.