HomePetrol-Diesel &Gold PriceGold-silver:आज सोने चांदी के कीमतों में हुई जबरदस्त गिरावट,जानिए आज सोना चांदी...

Gold-silver:आज सोने चांदी के कीमतों में हुई जबरदस्त गिरावट,जानिए आज सोना चांदी का ताजा रेट

Gold-silver:राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर गिरावट आई है. पटना के सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता ने बताया कि सोने और चांदी की कीमत में अभी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहेगा. अगले कुछ दिनों में सोने चांदी के रेट में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि रेट बढ़ने की बड़ी वजह लग्न और सेंसेक्स है. शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव होने से भी स्थानीय मार्केट के भाव पर सीधा असर पड़ता है.

सोने के भाव में आई कमी

शुक्रवार की तुलना में आज 24 कैरेट सोने के भाव में 200 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से कमी आई है. इसी के साथ आज 24 कैरेट सोने का भाव 57,900 प्रति 10 ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोने के भाव में भी प्रति 10 ग्राम 150 रुपये की कमी हुई है. इसी के साथ आज 22 कैरेट सोने का भाव 52,400 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा है. जबकि 18 कैरेट सोने का भाव 44,850 है.

रविवार को चांदी के दाम में भी 500 रुपये प्रति किलो की कमी देखी जा रही है. पटना के सर्राफा बाजार में कल एक किलो चांदी का भाव 65,500 रुपये था, जबकि आज यह 65,000 रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से बिक रहा है.

हमेशा खरीदें हॉलमार्क ज्वेलरी

सोने की खरीदारी के वक्त इसकी क्वॉलिटी का जरूर ध्यान रखना चाहिए. हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों को खरीदना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.

इस प्रकार करें हॉलमार्क की पहचान

ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875, जबकि 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में ही बिकता है. वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular