गोल्ड सिल्वर:भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 25 फरवरी, 2023 को सोने और चांदी के दाम में गिरवाट देखने को मिली है. सोने की कीमत 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 64 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 56038 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 64549 रुपये है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 56080 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 56038 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ते हुए हैं.
आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 55814 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 51332 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 42029 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 32783 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 64549 रुपये की हो गई है.
Gold Price Today: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव
शुद्धता गुरुवार शाम के रेट शुक्रवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 56080 56038 42 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 55855 55814 41 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 51369 51332 37 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 42060 42029 31 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 32807 32783 24 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 65182 64549 633 रुपये सस्ती
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.