सोने और चांदी के लिए बीता हफ्ता अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान सोना और चांदी के रेट में तेज गिरावट दर्ज हुई है। जानकारों के अनुसार अभी सोना और चांदी में तेजी की उम्मीद भी नहीं दिखाई दे रही है। आइये जानते हैं कि एक हफ्ते में सोना और चांदी कितना सस्ता हुआ है।
पहले जानिए सोने का हाल
बीते हफ्ते गोल्ड का रेट शुक्रवार को 55669 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं यह रेट सोमवार को 56089 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इस प्रकार से पूरे हफ्ते के दौरान सोने का रेट 420 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
अब जानिए चांदी के रेट का हाल
बीते हफ्ते चांदी का रेट भी कम हुआ है। बीते शुक्रवार को चांदी का रेट 61791 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी का रेट सोमवार को 64266 रुपये प्रति किलो के स्तर पर था। इस प्रकार से देखा जाए तो चांदी का रेट एक हफ्ते में 2475 रुपये प्रति किलो कम हो गया है।
सोना अपने ऑलटाइम हाई इस वक्त करीब 3,213 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 2 फरवरी 2023 में बनाया था। उस वक्त सोना 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर था। इसके अलावा चांदी भी अपने ऑलटाइम हाई से 13,209 रुपये नीचे ट्रेड कर रही है। चांदी ने अपना ऑलटाइल हाई 75,000 रुपये का अप्रैल 2011 में बनाया था।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर बीते कारोबारी दिवस पर सोने की 5 अप्रैल 2023 की फ्यूचर ट्रेड 829.00 रुपये की तेजी के साथ 56,130.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड होकर बंद हुई। वहीं चांदी की 5 मई 2023 की फ्यूचर ट्रेड 867.00 रुपये की तेजी के साथ 62,851.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड होकर बंद हुई।