HomePetrol-Diesel &Gold PriceGold-Silver Rate in Ranchi: आज भी गिरा भाव, आपने खरीदे गहने? सोने-चांदी...

Gold-Silver Rate in Ranchi: आज भी गिरा भाव, आपने खरीदे गहने? सोने-चांदी के ताज़ा भाव यहां देखें

Gold-Silver Rate in Ranchi:झारखंड की राजधानी में लग्न के शुभ मुहूर्तों के साथ ही सोने व चांदी की डिमांड बढ़ गई है. आज खरीदारी करने वालों के लिए सोने के भाव थोड़े राहत देने वाले हैं. इसके दाम में मामूली गिरावट आई है. वहीं, चांदी की कीमत स्थिर है. आज 22 फरवरी को 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 8 ग्राम 42,840 रुपये व 24 कैरेट प्रति 8 ग्राम का दाम 44,984 रुपये है. चांदी की कीमत प्रति किलो 71,700 रुपये है. असल में उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के चलते सोने व चांदी की कीमतों में बदलाव होता रहता है.

सर्राफा व्यापारी कुणाल ने News18 Local को बताया कि सोने व चांदी के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सर्राफा का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है. प्रति किलो चांदी के दर में आज कोई हलचल नहीं देखी गई. आज चांदी प्रति किलो 71,700 रुपये के भाव से बेची जाएगी यानी इसका भाव (मंगलवार) जैसा ही रहने वाला है.

कुणाल ने बताया 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम के भाव में 80 रुपए की गिरावट देखी गई. 22 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम कल (मंगलवार) शाम 42,920 रुपये बिका. आज इसकी कीमत 42,840 रुपये तय की गई है. यानी दाम में 80 रुपए की गिरावट देखी गई है. मंगलवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम 45,064 रुपये के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 44,984 रुपये तय की गई है यानी भाव में 80 रुपये की गिरावट है.

इस तरह जांचें सोने की शुद्धता

ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875, जबकि 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है. वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.

यह है 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर गहना तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular