Homeमध्यप्रदेश मंडी भावGold Silver Price Today : इतिहास में पहली बार सोना हुआ इतना...

Gold Silver Price Today : इतिहास में पहली बार सोना हुआ इतना महंगा, चांदी की कीमतों ने भी पकड़ी आग,यहाँ देखिए सम्पूर्ण रेट

Gold Silver Price Today : इतिहास में पहली बार सोना हुआ इतना महंगा, चांदी की कीमतों ने भी पकड़ी आग,यहाँ देखिए सम्पूर्ण रेट दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 350 रुपये टूटकर 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी भी 1900 रुपये टूटकर 7600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

सोना चांदी रेट टुडे(gold silver rate today) 

आपको बता दे की गोल्ड सिल्वर की आधारिक वेबसाइट के अनुसार आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 59498 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 54719 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 44803 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज महंगा होकर 34946 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 75241 रुपये की हो गई है।

क्या है सोने के रेट 

7f574a0c09601b857e3d1981fe4854d6
Gold Silver Price Today : इतिहास में पहली बार सोना हुआ इतना महंगा, चांदी की कीमतों ने भी पकड़ी आग,यहाँ देखिए सम्पूर्ण रेट

आपकी जानकारी के लिए बता दे की सोना सातवे आसमान पर पहुंच चूका है बता दे की सोना एमसीएक्स पर आज 96 रुपये या 0.16 फीसदी चढ़कर 59557 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. इसके नीचे में दाम 59510 रुपये और ऊपर में दाम 59615 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गए थे. सोने के ये दाम इसके अगस्त वायदा के लिए हैं।

ये भी पढ़िए-Share Market इस शेयर ने कई इन्वेस्टर्स को एक झटके मे कर दिया कंगाल, जाने वजह से आ रही है शेयर मार्केट मे तेज़ी

मिसकॉल कर जाने सोने चाँदी के ताजे रेट 

आप अब घर बहैठे भी सोने चाँदी के रेट पता कर सकते है आपको बता दे की ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़िए-Eye Flu : तेजी से फैलने लगा है ऑय फ्लू, अभी नहीं बरती सावधानी तो चुकानी होंगी बड़ी कीमत, देखिये क्या है बचने के आसान उपाय

Gold Silver Price Today : इतिहास में पहली बार सोना हुआ इतना महंगा, चांदी की कीमतों ने भी पकड़ी आग,यहाँ देखिए सम्पूर्ण रेट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular