HomeTrendingGold Silver Price Today: सरकार के इस फैसले के बाद टूटा...

Gold Silver Price Today: सरकार के इस फैसले के बाद टूटा सोना, एक्‍सपर्ट की राय-खरीदने का सबसे सही समय

 

Gold Silver Price: सरकार की तरफ से महीने की शुरुआत में 1 जुलाई को सोने पर आयात शुल्‍क बढ़ाने की घोषणा की गई थी. यह फैसला 30 जून से लागू कर द‍िया गया था. आयात शुल्‍क बढ़ने के बाद सोने के दाम में लगातार तीन द‍िन तेजी देखी गई.

लेक‍िन चौथे कारोबारी द‍िन से इसमें लगातार ग‍िरावट देखी जा रही है. 15 जुलाई (शुक्रवार) को लगातार चौथा कारोबारी द‍िन है, जब सोने नीचे आया है.

24 कैरेट वाले सोने का ताजा रेट ग‍िरकर 50 हजार के करीब आ गया है. ऐसे में एक्‍सपर्ट यही सलाह दे रहे है क‍ि सोना खरीदने का यह सबसे सही समय है.

लगातार ग‍िरावट से गुजर रहा सोना

कारोबारी सप्‍ताह के अंत‍िम द‍िन यानी शुक्रवार दोपहर को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Price) 179 रुपये ग‍िरकर 50386 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर चल रहा है.

सरकार की तरफ से इम्‍पोर्ट ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद पीली धातु के रेट में लगातार तीन द‍िन तक तेजी आई थी. उसके बाद इसमें लगातार ग‍िरावट दर्ज की जा रही है.

Gold Silver Price Today :चांदी के रेट में भारी ग‍िरावट-

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से शुक्रवार दोपहर को जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना 50386 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

वहीं एक क‍िलो चांदी के भाव में भारी ग‍िरावट देखी गई और यह ग‍िरकर 54560 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर आ गई.

सोने और चांदी का MCX पर रेट
मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर भी शुक्रवार को सोना और चांदी दोनों लाल न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए.

दोपहर करीब 2 बजे सोना 0.32 प्रत‍िशत टूटकर 50,067 रुपये पर देखा गया. वहीं स‍िल्‍वर भी ग‍िरकर 54,629 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन के अनुसार 23 कैरेट गोल्‍ड 50184 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46154 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना 37790 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्‍ड 29476 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया.

आमतौर पर लोग 22 कैरेट सोने के ही आभूषण बनवाते हैं ज‍िसका रेट 46536 रुपये है. 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी 54560 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular