TrendingPetrol-Diesel &Gold Price

Gold-Silver Price Today : सोना-चांदी आज फिर हुआ सस्ता, जानिए कितने रुपये की आई कमी

Gold-Silver Rates Today, 12 July 2022 : भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. आज दोनों के ही दाम में कमी आई है. 999 प्योरिटी वाला सोना आज 50770 रुपये में बिक रहा है तो 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 56046 रुपये हो गई है.

मालूम हो कि सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार दिन में और दूसरी बार शाम को. 995 प्योरिटी वाला सोना आज 50567 रुपये में, 916 शुद्धता का सोना 46322 रुपये में बिक रहा है.

इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोने के दाम 37928 रुपये हो गए हैं. 585 प्योरिटी वाला दस ग्राम गोल्ड आज 29583 रुपये का बिक रहा है. उधर, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 56046 रुपये की हो गई है.

आज कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी?

आज सोने-चांदी के दाम में कमी आई है. 999 प्योरिटी वाला सोना आज 107 रुपये सस्ता मिल रहा है, जबकि 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम 106 रुपये कम हो गए. 916 शुद्धता का सोना 281 रुपये सस्ता हुआ है तो 786 प्योरिटी वाला गोल्ड 230 रुपये कम हो गया.

बीते दिन की तुलना में आज 585 प्योरिटी वाले सोने के दाम 180 रुपये कम हो गए हैं. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की बात करें तो इसकी कीमत आज 699 रुपये कम हो गई है.

जानिए सोने-चांदी के दाम
शुद्धता मंगलवार सुबह के दाम मंगलवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50770 50878
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50567 50674
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 46322 46604
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 37928 38159
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29583 29764
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 56046 56097

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान 

 

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है.

ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है. उसपर 999 अंक दर्ज होगा. हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है.

22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

Gold silver updates

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 

24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

Also Read

Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल में गिरावट जारी, क्या देश में कम हुए पेट्रोल डीजल के दाम, जानें यहां

Shilpa Raj MMS: Boyfriend ने ही वायरल किया था Shilpi Raj का अश्लील वीडियो, यहां से करें डाउनलोड!

‘Kavita Bhabhi Web Series : कविता भाभी’ में पार हुईं बोल्डनेस की हदें, कटेंट के लिए काफी चर्चा में रही ये वेब सीरीज

Sushmita Sen के साथ गलत काम करना महेश भट्ट को पड़ा महंगा, हजारों लोगों के सामने सुष्मिता ने दिखा दी महेश भट्ट को उनकी औकात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button