Gold Silver Price Today : रविवार को क्या है एशिया के सबसे बड़े सराफा बाजार का भाव, जानिए यहां
Gold Silver Price Today :मेरठ सराफा बाजार में आज कारोबारी सत्र की शुरूआत में सोना चांदी की कीमतों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं आया। आज सोने के दाम में लगातार दूसरे दिन स्थिर हैं। वहीं चांदी के दाम में भी स्थिरता बनी हुई है। इससे पहले शुक्रवार को सोने की कीमत में 490 रुपये प्रति दस ग्राम की वृद्धि हुई थी।
जिसके बाद ये 52 हजार से ऊपर पहुंच गया। आज मेरठ सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 52,480 रुपये प्रति दस ग्राम है। वहीं बात चांदी की करें तो शुक्रवार को चांदी की कीमत में 770 रुपये प्रति किग्रा की तेजी आई थी। जिसके बाद चांदी के दाम 63,810 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गए थे।
Gold Silver Price Today : जानिए जून में क्या थी कीमतें –
इससे पहले एक जून को भी सोने के दाम में 60 रुपये की कमी आई थी। यानी 24 कैरेट सोना 60 रुपये तक सस्ता हुआ था। जिसके बाद सोने का दाम एक जून को 52,060 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था।
वहीं चांदी की कीमत एक जून को 780 रुपये प्रति किग्रा तक कम हुूई थी। जो कि इसके बाद 62,570 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंची थी। आज फिर दोनों कीमती धातुओं की कीमत में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ। जिसके बाद इनके दाम आज मेरठ सराफा बाजार में स्थिर है।
हालांकि इस समय शादी ब्याह का सीजन होने के कारण बाजार में सोने चांदी की ज्वेलरी की मांग लगातार बनी हुई है। इसके चलते सराफा बाजार कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। मई माह में सोना 54 हजार के स्तर को पार का चुका है।
लेकिन उसके बाद से लगातार सोने के दाम में कमी बनी हुई है। एक महीने में लगातार सोने के दाम में 14 बार कमी आई। जिसके बाद इसकी कीमत में 52 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से भी कम हो गई है।
By :Jyoti