Gold-Silver Price Today :आज फिर सोने के दाम लुढ़के चांदी गई फिसल ,लगातार 4 दिनों से घट रहे दाम जानिए आज के ताज़ा रेट Gold-Silver Price अगर आप सोने चांदी की खरीददारी करना चाहते हैं या आप सोने और चांदी के दामों में इस सप्ताह लगातार 4 दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानी शनिवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Gold Price Today) की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने (Gold) के दाम 55,330 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 58,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.
सोने के दामों में कैसे आती है उछाल
क्रॉस करेंसी हेडविंड्स, कीमती धातु पर भी प्रभाव डाल सकता है। उदाहरण के लिए, डॉलर में तेज उछाल, सोने की कीमतों में गिरावट ला सकता है। संक्षेप में, भारत में आज सोने (Gold) की कीमतें, कई कारणों से प्रभावित होती है और कोई भी ऐसा कारण नहीं है जिसका बड़ा प्रभाव पड़े। कुल मिलाकर आप कह सकते हैं कि कई सारे कारक इसके लिए उत्तरदायी हैं।
मध्यप्रदेश में सोने के रेट
राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में कल यानी गुरुवार को (22K Gold) 22 कैरेट सोना 55,530 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, जबकि (24K Gold) 24 कैरेट सोना 58,310 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. आज सोने के दाम में बढ़त देखने को मिली है.
चांदी के भाव
चांदी (Silver) की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 72,000/- रुपये है, मुंबई सराफा बाजार और कोलकाता सराफा बाजार में भी चांदी की कीमत 72,000/- रुपये है जबकि चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 75,000/- रुपये है।
यह भी पढ़िए – Sunny Leone Bikini Queen सनी लियोन एक बार फिर चुराया फैंस का दिल हॉटनेस से किया सोशल मीडिया का पारा हाई
सोने की शुद्धता कैसे करे चेक
- 24 कैरेट = 100 प्रतिशत शुद्ध सोना (99.9%)
- 22 कैरेट = 83.3 प्रतिशत शुद्ध सोना
- 20 कैरेट = 91.7 प्रतिशत शुद्द सोना
- 18 कैरेट = 75.0 प्रतिशत शुद्ध सोना