Petrol-Diesel &Gold Price

होली के बाद सोने के रेट में हुए बड़ी गिरावट,55,000 से भी नीचे आया सोना,देखिए ताजा रेट

होली के मौके पर सोने में जबरदस्त गिरावट आई है. मार्च-अप्रैल के शादी के सीजन के पहले अगर आपको सोने की खरीदारी करनी है, तो आपके लिए ये अच्छा मौका हो सकता है. सोना वायदा बाजार (MCX Gold) में जहां 55,000 से भी नीचे लुढ़क चुका है. वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में ये 55,000 के करीब चल रहा है. चांदी ने तो और बड़ी गिरावट ली है. Spot Silver के दामों में 2,000 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है.

वायदा बाजार में क्या हैं सोने-चांदी के दाम?

वायदा बाजार में सोना आज भी गिरावट के साथ खुला. 9 मार्च, 2023 गुरुवार की सुबह ओपनिंग में MCX Gold में 79 रुपये या 0.14% की गिरावट के साथ 54,832 रुपये पर खुला. इसकी पिछली क्लोजिंग 54,911 रुपये पर हुई थी. इस साल 58,800 रुपये का हाई लेवल देख चुका सोना एक ही महीने में 55,000 से भी नीचे आ चुका है. अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से मेटल अभी तक 4,000 रुपये तक सस्ता हो चुका है. इस दौरान सिल्वर भी तेज गिरावट पर था. चांदी (MCX Silver) के वायदा दामों में 204 रुपये या 0.33% की गिरावट आई थी और मेटल 61,613 के लेवल पर खुला. बुधवार को यह 61,817 के लेवल पर बंद हुआ था.

सोने-चांदी के ताजा भाव

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 615 रुपये की गिरावट के साथ 55,095 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,710 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 2,285 रुपये लुढ़ककर 62,025 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,814 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 20.05 डॉलर प्रति औंस रह गया.

14 कैरेट से 24 कैरेट सोने के भाव क्या हैं? (Gold Price in Karat)

अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं.

– Fine Gold (999)- 5,525

– 22 KT- 5,392

– 20 KT- 4,917

– 18 KT- 4,475

– 14 KT- 3,563

– Silver (999)- 61,883

(गोल्ड के ये रेट प्रति ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)

IBJA के कल के क्लोजिंग रेट
– 999- 55,245 रुपये प्रति 10 ग्राम

– 995- 55,024

– 916- 50,604

– 750- 41,434

– 585- 32,319

– Silver- 61,883

(गोल्ड के ये रेट प्रति 10 ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button