Gold Price Today: सोने के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है. बजट के बाद सोने के भाव में तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन अब इसके दाम में गिरावट आई है. बाजार में 24 कैरेट और 22 कैरेट दोनों सोने की कीमतें कम हुई हैं. वहीं, चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है.
770 रुपये सस्ता हुआ 24 कैरेट गोल्ड
देशभर के ज्वैलर्स से मिल इनपुट के बाद सोने का औसत भाव तय करने वाले गुड रिटर्न्स के अनुसार, आज यानी शनिवार को सोना सस्ता हुआ है. 5 फरवरी को 24 कैरेट सोने के भाव में 770 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली है. जहां शुक्रवार को सोना 57,930 रुपये प्रति दस ग्राम था, वहीं शनिवार को यह घटकर 57,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया.
22 कैरेट सोने की कीमत भी हुई कम
इसी तरह 22 कैरेट सोने के भाव में 4 फरवरी को 700 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को 22 कैरेट सोने का भाव 53,100 रुपये प्रति दस ग्राम था, यह शनिवर को घटकर 52,400 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है.
जानिए भारतीय शहरों में आज 10 ग्राम सोने का भाव
शहर 22 कैरेट 24 कैरेट
दिल्ली ₹52,550 ₹57,310
मुंबई ₹52,400 ₹57,160
कोलकाता ₹52,400 ₹57,160
चेन्नई ₹53,350 ₹58,200
लखनऊ ₹52,550 ₹57,310
जयपुर ₹52,550 ₹57,310
पटना ₹52,450 ₹57,210
चांदी की कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट
चांदी के दाम में 2600 रुपये की कमी देखने को मिली है. शुक्रवार को 1 किलो चांदी का दाम 73,800 रुपये था, जो शनिवार को घटकर 71,200 रुपये हो गया.