Gold Silver Price: सातवें आसमान पहुंचे सोने चांदी के भाव, एक क्लीक में देखिए क्या है आज सोने चाँदी का भाव आज 15 जुलाई 2023, दिन शनिवार को भी पिछले 2 दिन की तरह में तेजी का दौर जारी है. कल लंबी उछाल के बाद आज सोने के भाव (Sone Ki Keemat) स्थिर हुए हैं. वहीं चांदी के दाम (Chandi Ki Keemat) में तगड़ी उछाल देखने को मिली है. आज सोने की कीमतों (Gold Price) में कोई बदलाव नहीं आया. हालांकि, चांदी के भाव (Silver Price) में 80 हजार के पार पहुंच गए हैं।
क्या है सोने के भाव
-22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,593 रुपये –22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,744 रुपये -22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 55,930 रुपये।
चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी
आपको बता दे की चांदी के रेट में आज फिर तेजी देखने को मिली है इसमें आज फिर करीब 1800 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है. इससे प्रतिकिलो चांदी 80 हजार रुपये के पार हो गई है. आज के बाजार भाव कुछ इस तरह होंगे।