सोना चांदी के कीमत में लगातार उतार चढ़ाव का दौर चलता रहता है। इसी बीच राजधानी भोपाल में सोने की किमत में गिरावट नजर आई है। भोपाल में आज 22 कैरेट के एक ग्राम सोने की कीमत 4,577 रुपए है, जबकि कल भी यह कीमत 4,612 रुपए ही थी.
भोपाल सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने के दामों में भी बदलाव हुआ है। 22 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत आज 36,616 रुपए हैं, कल 36,896 रुपए थे. यानि दामों में 280 रुपए कम हो गए हैं।
वहीं 24 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत 4,806 रुपए हैं, जबकि कल यह कीमत 4,843 रुपए थी। यानि दामों में 37 रुपए कम हुए हैं। वहीं 24 कैरेट के 8 ग्राम सोने के दाम 38,448 रपए हैं, जबकि कल 38,744 दाम थे. यानि दामों में 296 रुपए कम हो गए हैं।
वही अगर बात करे चांदी की तो चांदी की कीमत में ज्यादा बदलाव देखने को मिले है। आज चांदी की कीमत 1 ग्राम की 64.5 है वही इसकी कीमत 65.4 है।
इस तरह एक किलो चांदी के बार की कीमत आज 64,500 रुपए है, जबकि यह कीमत कल 65,400 रुपए हैं। इस तरह एक किलो चांदी पर 900 रुपए की कमी दर्ज की गई है। यह सभी दाम आज लागू रहेंगे।