Petrol-Diesel &Gold Price

Gold-silver Price:सोना खरीदने का है सुनहरा मौका,सोने चांदी के कीमत में आज फिर से हुई बड़ी गिरावट,देखिए ताजा रेट

Gold-silver:झारखंड की राजधानी में लग्न के शुभ मुहूर्तों (Vivah Shubh Muhurat) के साथ ही सोने व चांदी की डिमांड बढ़ गई है. लगातार दूसरे दिन सोना व चांदी के भाव में गिरावट देखी जा रही है. आज 18 फरवरी को 22 कैरेट सोने की कीमत (22 Carat Gold Price) प्रति 8 ग्राम 42,680 रुपये व 24 कैरेट प्रति 8 ग्राम का दाम (24 Carat Gold Price) 44,816 रुपये है. चांदी की कीमत प्रति किलो 600 रुपये कम हुई है. असल में उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के चलते सोने व चांदी की कीमतों में बदलाव होता रहता है.

सर्राफा व्यापारी आशुतोष ने Media को बताया कि सोने व चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. सर्राफा का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है. प्रति किलो चांदी की दर की बात करें कल (गुरुवार) शाम तक चांदी 71,800 रुपये के हिसाब से बेची गई जो आज 71,200 रुपये के हिसाब से बेची जाएगी.

आशुतोष ने बताया 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम के भाव में क्रमश: 160 और 168 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. 22 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम कल (शुक्रवार) शाम 42,840 रुपये बिका. वहीं, शुक्रवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम 44,984 रुपये के भाव से खरीदा.

दाम में तेजी आना तय!

आशुतोष के मुताबिक इस साल सोने व चांदी के भाव में बढ़ोत्तरी ही देखी जा रही थी, लेकिन पिछले दो दिनों से भाव कुछ टूटे हैं. इसका असर बिक्री पर दिख रहा है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि लग्न के मद्देनजर जिस तरह सोने व चांदी की मांग बढ़ी है, आने वाले में समय इनके दाम में तेजी आना तय है. प्रति 8 ग्राम सोने का भाव 50,000 रुपये तक जाने की संभावना है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button