नई दिल्लीः देशभर में सोने कीमत में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिससे ग्राहकों में खरीदारी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुी है। अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है।
एक बार फिर सोने की कीमत में इजाफा होने से ग्राहकों की अरमानों को झटका जरूर लगा है, लेकिन फिर भी गोल्ड उच्चतम स्तर से 4,400 रुपये सस्ते में बिक रहा है। आप सोना ग्राहक हैं तो फिर खरीदारी में बिल्कुल भी देरी ना करें। रविवार को भारत में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) के सोने का भाव 51,790 रुपये, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 47,440 रुपये है।
- दिल्ली और मुंबई सहित इन शहरों में जानिए सोने का भाव
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज सोने की कीमत 24 कैरेट (10 ग्राम) 52,285 रुपये है, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 47,927 रुपये है। देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 52,200 रुपये, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का सोना 47,850 रुपये है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 52,200 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 47,850 रुपये है।
वहीं, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 52,200 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) के दाम 47,850 रुपये दर्ज किये गए।
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की तरह, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 52,200 रुपये था, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत रविवार को 47,850 रुपये दर्ज की गई। 24 कैरेट (10 ग्राम) और 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत पिछले 24 घंटों में समान रही।
- अपने शहर में ऐसे जानिए सोने रेट
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार आप सिर्फ नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इसलिए अगर आप किसी शहर में सोने की खरीदारी करना चाहते हैं तो पहले जानकारी जरूरी प्राप्त करे लें।
महत्वपूर्ण खबरे
Gold Price Today: सोने की कीमत सातवें आसमान से हुई धड़ाम, जल्द जानिए 22 से 24 कैरेट का भाव
Aaj ka Rashifal: कैसा आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल
Petrol Diesel सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल, चेक कर लें अपने शहर के भाव
PM Kisan : 12वीं किस्त जारी करने से पहले सरकार ने लिया बड़ा कदम, अब नहीं आएगा पैसा
शादी अनुदान योजना का तुरंत उठाएं फायदा, ऐसे करना होता है आवेदन