Gold Price Update जी हां आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका है क्योकि लगातार सोने- चाँदी के भाव में आ रही है गिरावट जो आपके लिए बहुत ही खाश मौका है। जी हां आपको यह बता देते हैं की इंटरनेशनल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में लगातार कम ज्यादा हो रही है। और इसी बीच राजधानी दिल्ली के सर्राफा मार्केट में आज सोने के भाव में 110 रुपये की गिरावट देखी गई है। गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के अनुसार आज आपको 22 कैरट वाले सोने के लिए 55,450 रुपए प्रति दस ग्राम लेकिन 24 कैरट वाले सोने के लिए 60,490 रुपए प्रति 10 ग्राम देने होंगे।
जी हां और वहीं, आपको 1 किलो चांदी को लेने के लिए 72,600 रुपए चुकाने होंगे। जी हां आपको आपकी जानकारी के लिए यह बता देते है की कल चांदी का भाव 73,000 रुपये था। लेकिन आज भाव में 400 रुपये की गिरावट आई है। जी हां बता दें कि इस समय में सोना 2200 तो चांदी 7000 रुपये तक सस्ती बिक रही है।
MCX वायदा बाजार का हाल
आपको यह भी बता देते है की एमसीएक्स बाजार का हाल वैसे इंटरनेशनल मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू वायदा बाजार में आज के टाइम जहां सोने में तेजी देखी गई तो वहीं पर चांदी के भाव में कमजोरी देखी गई है। जी हां आपको जानकारिओं के अनुसार बता दें कि MCX पर आज सोना जून वायदा 97 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 59,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है।जी हां और वहीं, चांदी की बात की जाये तो जुलाई वायदा 119 रुपये की गिरावट के साथ 71,110 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है
ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता
आपको जानकारी के लिए यह बता दें कि आपको सोने की अब आप शुद्धता घर बैठेकर भी चेक कर सकते हैं। जी हां आपको इसके लिए सरकार ने एक ऐसा ऐप बनाया गया है की जिस्सकी सहायता से आप सोना चेक कर सकते है। जिसका नाम ‘BIS Care app’ है जी हां इस ऐप की मदद से Consumer घर बैठे सोने की शुद्धता की जांच कर सकता हैं।और वहीं अगर ग्राहक को कोई भी शिकायत है तो वह भी इस एप की मदद से कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें;-
Gold Price Update सोना चाँदी हुआ सस्ता सबसे सुनहरा मौका सोना-चाँदी खरीदने का
Gold Price Update सोना-चाँदी खरीदने का सुनहरा मौका ,सोने -चाँदी में आई लगातार गिरावट जानिए आज के भाव
Related
Related posts:
- Gold Price Update आज सोने कि कीमत आसमान छू रही तो चांदी भी बहुत तेजी से बढ़ रहा आगे। देखे आज की ताजारेट
- शादियों के सीजन में सोने चांदी की कीमतों में गिरावट, देखिये आज के ताजे रेट
- सोने चांदी की कीमतों में लम्बे समय बाद गिरावट दर्ज, देखिए आज के ताजा रेट
- Lastest news on weather : बिन मौसम हो सकती हैं वर्षा किस शहर में बताया हाई अलर्ट ?
- PM UPDATE TODAY : किसानों के लिए आई खुशीयों की लहर जल्दी ही आएंगी 13 वीं किस्त !
- महीने के आरम्भ होते ही LPG की कीमतों में गिरावट, जानिए कितने रूपये सस्ता हुआ एलपीजी