Homeमध्यप्रदेश मंडी भावGold Price Update:-ग्राहकों के लियें खुशखबरी सोना हुआ सस्ता चांदी क़े कीमत...

Gold Price Update:-ग्राहकों के लियें खुशखबरी सोना हुआ सस्ता चांदी क़े कीमत मेंगिरावट आई

Gold Price Update:  इंटरनेशनल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में लगातार उठा पटक जारी हैं. इसी बीच राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव  में 430 रुपये की गिरावट देखी गई है. गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज आपको 22 कैरट वाले सोने के लिए  55,200 रुपए प्रति दस ग्राम जबकि 24 कैरट वाले सोने के लिए  60,220 रुपए प्रति दस ग्राम देने होंगे।

दूसरी तरफ चांदी के भाव में भी आज गिरावट देखी गई है।  आज आपको 1 किलो चांदी खरीदने के लिए 73,400 रुपऐ  चुकाने होंगे. बता दें कि कल चांदी का भाव  73,500 रुपये था यानि आज भाव में 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि जानकारों का मानना है कि चांदी जल्द ही 80 हजार के स्तर को पार कर सकती है।

 

download 49
Gold Price Update

MCX market condition

मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू वायदा बाजार में आज सोना और चांदी फ्यूचर वायदा में तेजी दर्ज की गई. आपको बता दें कि एमसीएक्स (MCX) पर आज सोना अगस्त वायदा 435 रुपये की तेजी के साथ 59,938 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। वहीं, चांदी जुलाई वायदा 2008 रुपये की तेजी के साथ 73,733 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।

 purity of gold 

बता दें कि अब आप सोने की शुद्धता घर बैठे भी चेक कर सकते हैं, इसके लिए सरकार ने एक ऐप बनाया गया है जिसका नाम ‘BIS Care app’ है. इस ऐप की मदद से ग्राहक  घर बैठे सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. वहीं अगर ग्राहक को कोई शिकायत है तो वो भी इस एप की मदद से कर सकते है।

यह भी पढ़े :-

Gold Price Update सोना-चाँदी खरीदने का सुनहरा मौका ,सोने -चाँदी में आई लगातार गिरावट जानिए आज के भाव

Gold Price Update सोना चाँदी हुआ सस्ता सबसे सुनहरा मौका सोना-चाँदी खरीदने का

Gold Price Update:सोना खरीदने का सुनहरा मौका, सोने चांदी के कीमतों में हुई आज बड़ी गिरावट,जानिए सोना चांदी का ताजा रेट ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular