Homeमध्यप्रदेश मंडी भावGold Price Update:गोल्ड सिल्वर के कैंपों में हुई भारी गिरावट,अब 32000 से...

Gold Price Update:गोल्ड सिल्वर के कैंपों में हुई भारी गिरावट,अब 32000 से भी कम में खरीदें 10 ग्राम सोना

Gold Price Update: अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके ज्वेलरी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पिछले कई महीनों से सोने और चांदी के दाम में लगातार बढ़ोतरी जारी है। हालांकि इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सोने सस्ता हुआ। जबकि चांदी की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

शुक्रवार को सोना 333 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ जबकि चांदी की कीमत में 217 रुपये प्रति किलो की दर से उछाल दर्ज की गई। इसके बाद शुक्रवार को सोना गिरकर 54400 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया । वहीं चांदी चढ़कर 68000 रुपये प्रति किलो के पास पहुंच कर बंद हुई।

images 2022 12 24T092719.919
Gold Price Update:गोल्ड सिल्वर के कैंपों में हुई भारी गिरावट,अब 32000 से भी कम में खरीदें 10 ग्राम सोना

हालांकि अब भी लोगों के पास सोना 1800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 12000 प्रति किलो से भी ज्यादा सस्ता खरीददारी का मौका है। शर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो अभी सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी का दौर जारी रह सकता है।

इस कारोबारी हफ्ते के पांचवे दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) 333 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 54366 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 1 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट के साथ 54699 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

शुक्रवार को सोने के उलट साथ चांदी (Gold Price Update)) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। चांदी 217 रुपये की तेजी के साथ 68822 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी (Silver Rate) 572 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता कर 67605 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

images 2022 12 24T092754.307 images 2022 12 24T092733.392 images 2022 12 24T092726.230 images 2022 12 24T092719.919 1 images 2022 12 24T092714.651 images 2022 12 24T092708.443

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 333 रुपया सस्ता होकर 54366 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 332 रुपया सस्ता होकर 54148 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 305 रुपया सस्ता होकर 49799 रुपये, 18 कैरेट वाला 249 रुपया सस्ता होकर 40775 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 195 रुपये सस्ता होकर 31804 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

ऑलटाइम हाई से सोना करीब 1800 और चांदी 12000 रुपये मिल रही है सस्ता

सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 1834 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12158 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

सोना खरीदने में ना करें देरी
सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो खरमास के बाद 14 जनवरी को मकर संक्राति के साथ ही वेडिंग सीजन में अभी काफी समय बचे हुए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों सोना और चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी रहेगा। साथ ही इन लोगों का कहना है कि जल्द ही नए साल 2023 में सोने के भाव अपने उच्चतम स्तर के पास या फिर पार पहुंच जाएगा। ऐसे में अगर आपके यहां भी शादी-व्याह है और आपको सोना खरीदना है तो आप जल्द से जल्द खरीद लें। ताकि आपको कुछ फायदा हो सके पाए।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता
अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular