Gold Price : आसमान को छू लेने वाला सोना ज़मीन पर आ गिरा धड़ाम से इतना सस्ता पहली बार हुआ जानिए पूरी खबर पढ़े ध्यान से आपके काम की हो सकती हैं |
नई दिल्ली : घर में अगर हो किसी की शादी तो कर ले जल्दी से गोल्ड की शॉपिंग | सोने का भाव हुआ और भी सस्ता अच्छा मौका हैं आपके लिए हाथों से न जाने दे | सोना अपने पुराने भाव से 4,600 रुपये सस्ता बिक रहा हैं | अगर आपने अभी तक नहीं लिया हैं तो बाद में आप पछताना भी पड़ सकता हैं | क्योकि सर्राफा बाजार के के अनुसार आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में इजाफ़ा देखने को मिल सकता हैं | आइए जानते हैं सोने का ताजा भाव |
अब मार्केट में सोना 198 रुपये प्रति 10 gm की बढ़ोत्तरी के बाद 53656 रुपये प्रति किलो के अनुसार दर्ज किया गया हैं | कुछ दिन पहले सोने का भाव 475 रुपये प्रति 10 gm की दर से बढ़कर अब यह 53656 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर आ के रुका | सोने के साथ साथ चांदी के भाव में भी उछाल देखने को मिला | चान्दीमे 1330 रुपये की बढ़त के साथ 65764 रुपये प्रति किलो दर्ज की गयी हैं | बीते कुछ दिनोंपहले इसमें भी इजाफे के साथ 64434 रुपये प्रति किलो के स्तर पर दर्ज की गयी हैं |
आइए जानते कैरेट के अनुसार सोने का भाव
आपने अगर सोचा हहो की सोना खरीदना चाहते हो तो अब देर न करें | आइये जानते हैं कैरेट के अनुसार सोने का भाव जिससे आपको कई परेशानी न हो | 24 कैरेट वाले सोने का भाव 198 महंगा होगा 53,854 रूपये दर्ज किया गया | 23 कैरेट वाले का भाव 197 रुपये महंगा होकर 53,638 दर्ज किया | 22 कैरेट वाले सोने का भाव 181 रुपये महंगा 49,330 रुपये रहा हैं | 18 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 149 रुपये महंगा होकर 40,391 रुपये दर्ज किया गया | 14 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 116 रुपये बढ़ कर 31505 रुपये देखने को मिला | अधिक जानकारी के लिए आपको अपने पास के ज्वेलरी दुकान पर जा कर पता कर सकते हैं | मार्केट में काफी रौनक छाई हुई हैं |
Also Read
CNG CAR DISCOUNT : सीएनजी कार पर मिल रही छूट उठाये इसका फायदा
लड़कियां अकेले में Google पर करती हैं ये 5 चीजें सबसे ज्यादा Search
Electricity Bill Desk : अब नहीं आएगा बिजली बिल सर्दीयो में जलाएं खुब हिटर, गीजर और टीवी फ्रिज !
बाबा निराला फिर तोड़ेंगे पलंग, जानिए इसबार कौनसी हीरोइन के साथ होगा जपनाम