HomeToday Mandi BhavGehu Rate Today : गेहूं की कीमतों में जबरदस्त आग, 3500 रूपये...

Gehu Rate Today : गेहूं की कीमतों में जबरदस्त आग, 3500 रूपये बिकने लगा गेहू, यहाँ देखिए आपके मंडी का आज का भाव

Gehu Rate Today : गेहूं की कीमतों में जबरदस्त आग, 3500 रूपये बिकने लगा गेहू, यहाँ देखिए आपके मंडी का आज का भाव गेहूं एक ऐसी फसल है, जिसे अनाज के रूप में सबसे अधिक खपत के लिए पहला स्थान प्राप्त है। भारत में भी गेंहू का उत्पादन अधिक भूमि में किया जाता है।  कृषि व्यापार में भी गेहूं का क्षेत्र विस्तृत है, जिससे देश और दुनिया में खाध्य पदार्थ की पूर्ति होती है।

3200 से 3500 तक चल रहा गेहू का भाव(Wheat price running from 3200 to 3500) 

आपको बता दे की केंद्रीय कृष‍ि मंत्रालय ने रबी फसल सीजन 2022-23 में र‍िकॉर्ड 1127.43 लाख टन गेहूं उत्पादन का अनुमान लगाया है, जो पिछले वर्ष के उत्पादन की तुलना में 50 लाख टन अधिक है. इतने उत्पादन के बावजूद अभी से दाम र‍िकॉर्ड बना रहा है. कमोड‍िटी एक्सपर्ट इंद्रजीत पॉल का कहना है क‍ि अच्छे दाम की ही उम्मीद में क‍िसानों ने इस बार काफी गेहूं अपने पास रोका हुआ है. कुछ क‍िसा एमएसपी से ज्यादा दाम पर अपना गेहूं व्यापार‍ियों को बेच रहे हैं. इसील‍िए बफर स्टॉक के ल‍िए गेहूं की सरकारी खरीद पूरी होती नहीं द‍िख रही है। आपको बता दे की सरबती गेहू की कीमत 3200 से 3500 के बिच चल रही है।

ये भी पढ़िए-Ladli Bahna Yojana Second Kist :लाड़ली बहना योजना की दूसरी क़िस्त को लेकर बड़ा अपडेट ,बैंक में जाकर कराना होगा यह काम वरना नहीं आएगी खातों में राशि

गेहूं मंडी भाव(wheat market price) 

प्रमुख मंडियाँ(6/07/2023) भाव रुपये / क्विंटल में
इन्दौर-Indore मंडी गेहूं भाव 2220/-
खण्डवा-Khandwa 2220/-
सिंगरौली-Singrauli गेहूं मंडी 2230/-
रेवा-Rewa मंडी गेहूं रेट 2240/-
झाबुआ मंडी 2200/-
खरगोन 2280/-
धार-Dhar मंडी गेहूं भाव 2220/-
विदिशा-Vidisha 2220/-
जबलपुर / Jabalpur गेहूं रेट 2250/-
राजनगर 2250/-
गुना-Guna 2260/-
नरसिंगपुर 2220/-
शाजापुर 2260/-
कटनी-Katni 2270/-
नीमच गेहूं मंडी 2290/-
सागर- देवेन्द्रनगर 2210/-
भोपाल 2210/-
उज्जैन अनाज मंडी 2270/-
अशोकनगर मंडी गेहूं रेट 2200/

Gehu Rate Today : गेहूं की कीमतों में जबरदस्त आग, 3500 रूपये बिकने लगा गेहू, यहाँ देखिए आपके मंडी का आज का भाव

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular