Mandibhav :करोंद मंडी में भोपाल की करोंद अनाज मंडी में सोमवार को गेहूं की आवक बढ़ गई। करीब 14 हजार क्विंटल गेहूं बिकने आया। आवक बढ़ने के साथ ही अच्छी क्वॉलिटी के गेहूं के दाम भी ज्यादा रहे। अन्नपूर्णा क्वॉलिटी का गेहूं के भाव 2350 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। व्यापारियों का कहना है कि अब लोकल में गेहूं खरीदने वालों की डिमांड बढ़ गई है। वहीं, कंपनियों ने भी रेट बढ़ा दिए हैं। इस कारण अच्छी क्वॉलिटी का गेहूं ऊंचे भाव में बिका। मंडी व्यापारी संजीव जैन ने बताया, लोकवन, मिल और मालवा राज क्वॉलिटी का गेहूं भी अच्छे भाव पर बिका। लोकल में गेहूं की डिमांड बढ़ने के कारण रेट भी बढ़े हैं। दूसरी ओर सोमवार को एक्सपोर्ट कंपनियों ने रेट में 40 से 50 रुपए बढ़ा दिए। मालवा राज क्वॉलिटी का गेहूं भी ऊंचे पर बिका। सोमवार को करोंद मंडी में देसी और कांटा वैरायटी के चने की आवक करीब 300 क्विंटल रही। किसानों को भाव 4600 से 4700 रुपए प्रति क्विंटल तक भाव मिले।
भोपाल में ये रहे भाव (18 अप्रैल का स्टेटस)
अनाज आज की आवक (प्रति क्विंटल में)
मिल क्वॉलिटी गेहूं 1950-2000
अन्नपूर्णा क्वॉलिटी गेहूं 2050-2350
लोकवन क्वॉलिटी गेहूं 2050-2350
मालवा राज क्वॉलिटी गेहूं 1950-2010
शरबती क्वॉलिटी गेहूं 3500-3800
चना (देसी/कांटा) 4600-4700 रुपए प्रति क्विंटल
इंदौर के मंडी भाव
जिंस आज का भाव
गेहूं 1200-3710
डॉलर चना 8650-9370
देशी चना 3356-9500
सोयाबीन 5930-7730
उड़द 3575-6400
लहसुन 474-3636
आलू 372-1354
प्याज 129-993
सागर मंडी भाव
सागर कृषि उपज मंडी में रबी फसलों की आवक तेज हो गई है। सुबह से ही मंडी में किसानों की भीड़ लग रही है। गेहूं उपज को समर्थन मूल्य से ज्यादा भाव मंडी में मिलने से ज्यादातर किसान उपज लेकर मंडी पहुंच रहे हैं। सोमवार को सागर मंडी में गेहूं का उच्चतम भाव समर्थन मूल्य पर खरीदी के भाव से ज्यादा रहा। समर्थन मूल्य पर गेहूं का भाव 2015 तय किया गया है। जबकि सोमवार को सागर मंडी में गेहूं को न्यूनतम भाव 1900, प्रचलित भाव 2140 और उच्चतम भाव 3200 रुपए प्रति क्विंटल मिला। चना का न्यूनतम भाव 4050, प्रचलित भाव 4355 और उच्चतम भाव 4525 रुपए प्रति क्विंटल मिला।रेट
Mandibhav :करोंद मंडी में भोपाल की करोंद अनाज मंडी में सोमवार को गेहूं की आवक बढ़ गई। करीब 14 हजार क्विंटल गेहूं बिकने आया। आवक बढ़ने के साथ ही अच्छी क्वॉलिटी के गेहूं के दाम भी ज्यादा रहे। अन्नपूर्णा क्वॉलिटी का गेहूं के भाव 2350 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। व्यापारियों का कहना है कि अब लोकल में गेहूं खरीदने वालों की डिमांड बढ़ गई है। वहीं, कंपनियों ने भी रेट बढ़ा दिए हैं। इस कारण अच्छी क्वॉलिटी का गेहूं ऊंचे भाव में बिका। मंडी व्यापारी संजीव जैन ने बताया, लोकवन, मिल और मालवा राज क्वॉलिटी का गेहूं भी अच्छे भाव पर बिका। लोकल में गेहूं की डिमांड बढ़ने के कारण रेट भी बढ़े हैं। दूसरी ओर सोमवार को एक्सपोर्ट कंपनियों ने रेट में 40 से 50 रुपए बढ़ा दिए। मालवा राज क्वॉलिटी का गेहूं भी ऊंचे पर बिका। सोमवार को करोंद मंडी में देसी और कांटा वैरायटी के चने की आवक करीब 300 क्विंटल रही। किसानों को भाव 4600 से 4700 रुपए प्रति क्विंटल तक भाव मिले।
भोपाल में ये रहे भाव (18 अप्रैल का स्टेटस)
अनाज आज की आवक (प्रति क्विंटल में)
मिल क्वॉलिटी गेहूं 1950-2000
अन्नपूर्णा क्वॉलिटी गेहूं 2050-2350
लोकवन क्वॉलिटी गेहूं 2050-2350
मालवा राज क्वॉलिटी गेहूं 1950-2010
शरबती क्वॉलिटी गेहूं 3500-3800
चना (देसी/कांटा) 4600-4700 रुपए प्रति क्विंटल
इंदौर के मंडी भाव
जिंस आज का भाव
गेहूं 1200-3710
डॉलर चना 8650-9370
देशी चना 3356-9500
सोयाबीन 5930-7730
उड़द 3575-6400
लहसुन 474-3636
आलू 372-1354
प्याज 129-993
सागर मंडी भाव
सागर कृषि उपज मंडी में रबी फसलों की आवक तेज हो गई है। सुबह से ही मंडी में किसानों की भीड़ लग रही है। गेहूं उपज को समर्थन मूल्य से ज्यादा भाव मंडी में मिलने से ज्यादातर किसान उपज लेकर मंडी पहुंच रहे हैं। सोमवार को सागर मंडी में गेहूं का उच्चतम भाव समर्थन मूल्य पर खरीदी के भाव से ज्यादा रहा। समर्थन मूल्य पर गेहूं का भाव 2015 तय किया गया है। जबकि सोमवार को सागर मंडी में गेहूं को न्यूनतम भाव 1900, प्रचलित भाव 2140 और उच्चतम भाव 3200 रुपए प्रति क्विंटल मिला। चना का न्यूनतम भाव 4050, प्रचलित भाव 4355 और उच्चतम भाव 4525 रुपए प्रति क्विंटल मिला।