HomeToday Mandi BhavGehu Mandi Rate : गेहू की कीमतों में एक बार फिर जबरदस्त...

Gehu Mandi Rate : गेहू की कीमतों में एक बार फिर जबरदस्त उछाल, यहाँ देखिए सभी मंडियों के गेहूं के ताजे रेट

Gehu Mandi Rate : गेहू की कीमतों में एक बार फिर जबरदस्त उछाल, यहाँ देखिए सभी मंडियों के गेहूं के ताजे रेट आपकी जानकारी के लिए बता दे की केंद्रीय पुल में भले ही इस बार खरीदी बीते वर्ष से ज्यादा है लेकिन पिछले साल कम खरीदी और पाइपलाइन खाली होने से उपलब्धता आसान नहीं है। ऐसे में गेहूं के दामों में सरकार की कोशिशों के बावजूद ज्यादा गिरावट नहीं आ रही। भले ही गेहूं के बढ़ते दामों को रोकने के लिए सरकार द्वारा खुले बाजार में बिक्री हेतु टेंडर जारी किए जा रहे है लेकिन इसके बावजूद गेहूं की कीमतों में ज्यादा मंदी नजर नहीं आ रही है।

गेहू की कीमत 

सरकार की तमाम कोशिशों और बिक्री के दबाव को पीछे छोड़ते हुए गेहूं और तुअर में फिर से तेजी देखी जा रही है। एफसीआइ ने पहले आक्शन में सिर्फ 85 हजार 580 टन गेहूं की बिक्री की है, जबकि कुल 4.08 लाख टन का लाट बिक्री के लिए उपलब्ध था। देखा जाए तो सरकारी बिक्री में औसत मूल्य 2136 रुपये क्विंटल रहा है। ऐसे में अब बाजार से ओपन मार्केट सेल का दबाव घट गया है। इस बीच मंडियों में गेहूं की आवक भी कमजोर देखी जा रही है।

ये भी पढ़िए-Tamato price: टमाटर की कीमतों में अंधाधुंध गिरावट, 25 रूपये किलो बिकने लगा टमाटर, देखे पूरी जानकारी

 गेहू मंडी भाव 

प्रमुख मंडियाँ भाव रुपये / क्विंटल में
इन्दौर मंडी गेहूं भाव 2240/-
खण्डवा मंडी गेहूं भाव 2240/-
सिंगरौली मंडी गेहूं भाव 2270/-
रेवा मंडी गेहूं भाव 2260/-
झाबुआ मंडी गेहूं भाव 2220/-
खरगोन मंडी गेहूं भाव 2320/-
धार मंडी गेहूं भाव 2240/-
विदिशा मंडी गेहूं भाव 2230/-
जबलपुर मंडी गेहूं भाव 2270/-
राजनगर मंडी गेहूं भाव 2260/-
गुना मंडी गेहूं भाव 2280/-
नरसिंगपुर मंडी गेहूं भाव 2240/-
शाजापुर मंडी गेहूं भाव 2320/-
कटनी मंडी गेहूं भाव 2290/-
नीमच मंडी गेहूं भाव 2340/-
सागर मंडी गेहूं भाव 2130/-
भोपाल मंडी गेहूं भाव 2230/-
उज्जैन मंडी गेहूं भाव 2270/-
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular