gehu mandi bhaw : नए गेहू के आते ही गेहू की कीमतों में जबरदस्त उछाल, देखिए कुछ मंडियों के गेहू के भाव
gehu mandi bhaw : नए गेहू के आते ही गेहू की कीमतों में जबरदस्त उछाल, देखिए कुछ मंडियों के गेहू के भाव विदेश मे गेहूं के निर्यात पर रोक के कारण किसानों और व्यापारियों को एक झटका लगा है, जिससे गेहूं के भाव बढने की उम्मीद कम दिखाई दे रही है| वर्तमान में राज्य की सभी मंडियों में गेहूं के भाव पिछले साल के मुकाबले कम होते नजर आ रहे है, जो आस-पास के राज्य के व्यापारी, विदेश मे गेहूं निर्यात पर रोक और केवल घरेलू मांग के चलते बताया जा रहा है।
गेहू के रेट
इस बार मध्यप्रदेश में गेहूं का समर्थन मूल्य (MSP) सरकार ने फसली वर्ष 2023-24 के लिए 110 रुपये बढ़ाकर 2,125 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया, लेकिन लोकल बाजार में मांग अच्छी होने से 2000 से लेकर 3000 रु / क्विटल तक के भावों मे खरीदी नजर आ रही है।
मंडियों में गेहू की कीमते
इन्दौर-Indore मंडी गेहूं भाव -2600/-
खण्डवा – Khandwa – 2630/-
सिंगरौली-Singrauli गेहूं मंडी -2560/-
रेवा-Rewa मंडी गेहूं रेट – 2590/-
झाबुआ मंडी – 2700/-
खरगोन – 2680/-
ये भी पढ़िए- New Pininfarina Battista महिंद्रा की नई कार पलक झपकते ही फुर्र हो जाती है , तोड़ेगे नया रिकॉर्ड
धार – Dhar मंडी गेहूं भाव -2560/-
विदिशा – Vidisha – 2590/-
जबलपुर / Jabalpur गेहूं रेट -2720/-
राजनगर – 2560/-
भोपाल – 2620/-