मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों में शुमार मंदसौर, भोपाल व रतलाम मंडी (Mandsaur Bhopal and Ratlam Mandi Bhav) में आज के भाव यह रहे।
Mandsaur Bhopal and Ratlam Mandi Bhav | मंडियों में गेहूं की आवक घट गई है, जबकि रेट में 50 रुपए प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी हुई है। भोपाल मंडी में शुक्रवार को 4 हजार क्विंटल गेहूं की आवक रही। इधर तीनों मंडी सहित अन्य कृषि उपज मंडियों में शनिवार से दो दिन तक मंडी बंद रहेगी और गेहूं समेत अन्य अनाज की खरीदी नहीं की जाएगी। मध्य पदेश में समर्थन मूल्य की
खरीदी का कार्य चल रहा है, जो 31 मई तक चलेगी। सरकार ने गेहूं की स्लॉट बुकिंग भी 31 मई तक बढ़ा दी है। इसके चलते किसानों का रुझान केंद्रों की ओर बढ़ गया है। लिहाजा, मंडियों में आवक घट गई है।
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 31 मई तक(Mandsaur Bhopal and Ratlam Mandi Bhav)
मध्यप्रदेश के वह किसान जो गेहूं उपार्जन से वंचित रह गए हैं उन्हें गेहूं विक्रय के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग के लिए एक और अवसर दिया जा रहा है। किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने से शेष रहे गए हों तो वे ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग करा सकते हैं। स्लॉट बुकिंग कराने वाले किसानों से आखिरी दिन तक खरीदी की जाएगी।
गेहूं : अंतरराष्ट्रीय गेहू के भाव में जोरदार तेजी , पड़े पूरी खबर !
भोपाल मंडी में यह रहे भाव
- मिल वैरायटी गेहूं 2050-2125 रुपए
- अन्नपूर्णा वैरायटी गेहूं 2150-2350 रुपए
- लोकवन वैरायटी गेहूं 2050-2150 रुपए
- मालवा राज वैरायटी गेहूं 1975-2050 रुपए
- शरबती वैरायटी गेहूं 3000-3500 रुपए
- चना (देसी/कांटा) 4400-4500 रुपए
रतलाम कृषि उपज मंडी के भाव
रतलाम कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को गेहूं की बम्पर आवक जारी रही । रतलाम में शरबती गेहूं और लोकवन किस्म के गेहूं के अधिकतम दाम 2900 और 2550 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे है । रतलाम में विभिन्न फसलों के भाव इस प्रकार रहे- शरबती गेहूं 2160 -2900 गेंहू लोकवन 2090 -2550, गेहूं – मिल क्वालिटी 1785-2035, चना विशाल 3210-4360, चना इटालियन 3580-4576, चना डालर 4551-8451, मेथी – 4035-5390, ,सोयाबीन 4792 -6900 रुपए प्रति क्विंटल रहे
मंदसौर मंडी भाव
मंदसौर कृषि उपज मंडी में 27 मई शुक्रवार को 39 हजार 768 बोरी की अवाक हुई। सबसे ज्यादा 22 हजार बोरी लहसुन और 8 हजार बोरी गेंहू 2 हजार 400 बोरी सोयाबीन की आवक रही।
मंदसौर मंडी में यह रहे जिंसों के भाव (Mandsaur Bhopal and Ratlam Mandi Bhav) |
मक्का – 2191 – 2249, उड़द – 3556 – 4000, सोयाबीन – 6151 – 6910, गेंहू 1860 – 2310, चना – 3500 – 4460, मसुर – 5611 – 6515, धनिया 9000 -11260, लहूसन – 350 – 5700, मैथी – 4160 – 5900, अलसी, 5290 – 6527 ,सरसो – 6001 – 6535, तारामीरा – 5251 – 5331, इसबगोल – 11000 – 14001, प्याज – 100 – 600, कलोंजी – 9000 – 13800, डालर चना – 3400 – 8762, मटर – 2500 – 4381, असालीया – 6490 – 7190, मूंग – 4341 – 4561 रहे।