HomeमनोरंजनGadar 2सनी देओल-अमीषा पटेल ने पूरी की फिल्म की शूटिंग, जाने कब...

Gadar 2सनी देओल-अमीषा पटेल ने पूरी की फिल्म की शूटिंग, जाने कब और कहां होगी रिलीज ‘गदर 2’

Gadar 2सनी देओल-अमीषा पटेल ने पूरी की फिल्म की शूटिंग, जाने कब और कहां होगी रिलीज ‘गदर 2’ सनी देओल और अमीषा पटेल  की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 का प्रमोशन शुरू हो चुका है और जल्द ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आएगी।गदर-2 की शूटिंग इस वक्त जोर-शोर से चल रही है। 22 साल बाद फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। क्योंकि अमरीश पुरी अब इस दुनिया में नहीं रहे तो सबके मन में ये सवाल भी है कि इस बार अमरीश पुरी की जगह अशरफ अली का रोल कौन निभाने वाला है। पको बता दें कि इस वक्त की सबसे बड़ी फिल्म ‘पठान’ में जनरल कादिर का किरदार निभाने वाले मनीष वाधवा का नाम इस किरदार के लिए सामने आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो’गदर 2′ में अशरफ अली का रोल मनीष वाधवा करने वाले हैं

224618 new 390
Gadar 2सनी देओल-अमीषा पटेल ने पूरी की फिल्म की शूटिंग, जाने कब और कहां होगी रिलीज ‘गदर 2’

गदर 2 में यह किरदार नहीं आएंगे नजर

‘गदर 2’ में शकीना का किरदार अमीषा पटेल ही निभाएंगी। शकीना और तारा के बेटे का किरदार इस बार भी उत्कर्ष शर्मा करने वाले हैं। वह 22 साल बाद एक बार फिर फिल्म का हिस्सा होंगे। इनके अलावा फिल्म में सिमरत कौर, लव सिन्हा होंगे। मनीष वाधवा का नाम भी फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल है,लेकिन पुष्टि नहीं हो पाई है। अमरीश पुरी जिन्होंने सकीना के पिता का किरदार निभाया था. अमरीश पुरी का साल 2005 में निधन हो चुका है। कि वह अशरफ अली का ही किरदार करेंगे या नहीं फिल्म में दरमियान सिंह का किरदार निभाने वाले विवेक शौक साल 2011 में दुनिया को अलविद कहकर चले गए।

Gadar 2सनी देओल-अमीषा पटेल ने पूरी की फिल्म की शूटिंग, जाने कब और कहां होगी रिलीज ‘गदर 2’

uttkarsh
Gadar 2सनी देओल-अमीषा पटेल ने पूरी की फिल्म की शूटिंग, जाने कब और कहां होगी रिलीज ‘गदर 2’

फिल्म में आप एक और किरदार को नहीं देख पाएंगे जिन्होंने न्यूजपेपर एडिटर का कैरेक्टर निभाया आया था का नाम है मिथलेश चतुर्वेदी. उनका भी निधन पिछले साल हो चुका है. वही दिग्गज कलाकार ओम पुरी जिन्होंने फिल्म में अपना नरेशन दिया था अब वह भी हमारे बीच नहीं रहे उनका निधन साल 2017 में हुआ था।

खत्म होने वाली है गदर 2 की शूटिंग

इस फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा है कि गदर 2 इसके पहले भाग ग़दर से भी ज्यादा रोमांटिक होगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक गदर2 को 11 अगस्त 2023 को रिलीज किया जाएगा. हालांकि अभी इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल खबर नहीं आई है।

Sunny Deol And Amisha Patel in Gadar 2 Sequel
Gadar 2सनी देओल-अमीषा पटेल ने पूरी की फिल्म की शूटिंग, जाने कब और कहां होगी रिलीज ‘गदर 2’

गदर 2 और एनिमल की होगी टक्कर

एनिमल में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में नजर आएंगे. बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और बॉबी देओल के बीच टकराव होने वाला है. बॉबी देओल की लोकप्रियता कुछ समय से काफी बढ़ गई है उन्हें लोगों ने विलेन के रूप में काफी पसंद किया है। कि दोनों भाइयों की फिल्मों में से कौन सी फिल्म बाजी मार दी है।

यह भी पढ़े 

Haryanvi Dance Sunita Baby: सुनीता बेबी ने स्टेज पर मचाया गदर, ठुमके देख सीटी बजाने लगी भीड़, वायरल VIDEO

मुझे अपनी पत्नी के साथ सोने में डर लगता है, मैं बहाने बनाकर दूसरे कमरे में सो रहा हूं

Besan Face Pack: चमकती त्वचा पानी है तो केमिकल वाले प्रोडक्ट नहीं बेसन का करें इस्तेमाल, दिखने लगेगा असर

किसानो पर मेहरबान सरकार ,बिना किसी ब्याज के 2 लाख रुपए तक का Loan, ऐसे करें आवेदन

Scheme: भारत के इस राज्य में दूसरा और तीसरा बच्चा पैदा करने पर मिलेंगे 10-10 लाख रुपए

Gadar 2सनी देओल-अमीषा पटेल ने पूरी की फिल्म की शूटिंग, जाने कब और कहां होगी रिलीज ‘गदर 2’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular